Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक
RBI on Cryptocurrency: आरबीआई गर्वनर ने क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय स्थिरता के लिहाज से बताया है. उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
![Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक Cryptocurrencies threat to macroeconomic financial stability RBI Governor Shaktikanta Das Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/2a63520e2ac64442d4f0e5896ccf6182_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI on Cryptocurrency: आरबीआई (Reserve Bank Of India) गर्वनर शक्तिकांत दास ने एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर आगाह करते हुये इसे चिंता का कारण करार दिया है. आरबीआई गर्वनर ( RBI Governor) ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी देश की व्यापक आर्थिक ( Macro Economic) और वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) के नजरिये से बेहद खतरनाक है.
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार आरबीआई का रुख अलग
आपको बता दें ये पहला मौका नहीं है जब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आरबीआई गर्वनर का ये बयान आया है. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर ये बयान दिया है. एक तरफ आरबीआई क्रिप्टो को खतरनाक बता रहे हैं दूसरी तरफ सरकार क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाकर उसे वैधानिक दर्जा देती नजर आ रही है. जबकि संसद में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लाया जाने वाले बिल का अता-पता नहीं है.
निवेशकों की संख्या के साथ छेड़छाड़
आरबीआई गर्वनर पहले भी कह चुके हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों (Investors) की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर बताने की कोशिश की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करने के लिये जोड़ा (Enroll) किया जा रहा है. आरबीआई गर्वनर का ये बयान तब आया है जब रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जबरदस्त क्रेज ( Craze ) देखा जा रहा है. देश में Cryptocurrency में ट्रेड करने वाले निवेशकों की संख्या 10 करोड़ के पार जा चुका है.
सरकार के भीतर चल रही चर्चा
जब से क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के आरबीआई के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court Of India) ने हटा दिया है तब से देश में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ा है. 5 फरवरी, 2021 में आरबीआई ने केंद्रीय बैंक ( Central Bank ) की डिजिटल मुद्रा ( Digital Curremcy) के मॉडल का सुझाव देने के लिए एक आंतरिक पैनल का गठन किया था. भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अबतक कोई कानून नहीं बनाया है. लेकिन स्टेक होल्डरों, अधिकारयों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ लगातार इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टो करंसी में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
GST Update: जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार, हेल्थ इंश्योरेंस पर घट सकता है जीएसटी रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)