Bitcoin Price Crash: दुनियाभर के शेयर बाजार ( Global Stock Market) में ही निवेशक इन दिनों बिकवाली नहीं कर रहे हैं. बल्कि क्रिप्टो मार्केट ( Crypto Market) में भी निवेशकों ( Investors) की बिकवाली के चलते इन दिनों लगातार गिरावट देखी जा रही है. बिट्कॉइन ( Bitcoin) में सोमवार को 7 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बिट्कॉइन (Bitcoin) अपने 18 महीने के निचले लेवल 25,600 डॉलर के लेवल पर जा लुढ़का है. नवंबर 2021 में बिट्कॉइन ने 68,000 डॉलर के लेवल को छूआ था. इन स्तरों से 60 फीसदी भाव गिर चुका है.  


 क्यों गिरा बिट्कॉइन
दरअसल अमेरिका में महंगाई दर ( Inflation Rate) के आंकड़ों में तेज उछाल आया है. जिसके चलते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ( US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरें महंगा किए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों से लेकर क्रिप्टकरेंसी ( Cryptocurrency) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली रही है. कई जानकार क्रिप्टोकरेंसी के 14,000 डॉलर के लेवल तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसा हुआ तो क्रिप्टोकरेंसी नवंबर 2021 के अपने लेवल से 80 फीसदी नीचा आ चुका होगा. जानकारों के मुताबिक 2023 के बाद ही बिट्कॉइन के भाव के 40,000 डॉलर से ऊपर जाने की भविष्यवाणी की जा रही है.  


इथीरियम में भी गिरावट 
बिट्कॉइन (Bitcoin)  के बाद दूसरी सबसे बड़ी करेंसी इथीरियम (Ethereum) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.  इथीरियम (Ethereum) भी 18 महीने के निचले लेवल 1400 डॉलर के नीचे जा फिसला है. 


 


ये भी पढ़ें


Share Market Update: शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हो रहा आज का दिन, निवेशकों को हुआ 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान


LIC Share Update: पहली बार 700 रुपये से भी नीचे फिसला LIC का शेयर, निवेशकों को 1.64 लाख करोड़ का नुकसान, जानें क्यों गिरा शेयर?