Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी में किया है निवेश तो हो जाएं सतर्क! महाराष्ट्र में एक अकाउंट से हैकर्स ने उड़ाए 12 लाख रुपये
Cryptocurrency Fraud: महाराष्ट्र में एक व्यक्ति के क्रिप्टो अकाउंट से हैकर्स ने 12 लाख रुपये की चोरी कर ली है. व्यक्ति ने इसकी जानकारी दो महीने बाद पुलिस को दी है.
Crypto Account Hacked: क्रिप्टोकरेंसी नए साल की शुरुआत से अच्छे उछाल पर हैं. ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1 खरब के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी में बढ़ोतरी जारी है. इस बीच महाराष्ट्र में क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है. हैकर्स ने इस अकाउंट से 12 लाख रुपये चोरी कर लिये.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 37 वर्षीय व्यक्ति के क्रिप्टोकरंसी अकाउंट को पहले किसी ने हैक कर लिया और 15,097 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) चोरी कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक नवंबर 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया कर लिया है. इस मामने की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है और आगे साइबर सेल इसकी जांच करेगी.
रकम को कंपनी के अकाउंट में किया ट्रांसफर
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी मुंबई के कांदिवली का रहने वाला पीड़ित एक नवंबर को किसी काम के लिए ठाणे आया था. उसी दौरान किसी ने उसके क्रिप्टो अकाउंट को ऑनलाइन हैक कर लिया और उससे करीब 12 लाख रुपये गायब कर दिए. बाद में पता चला कि इस रकम को सीधे एक कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था.
दो महीने बाद दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने दो महीने बाद शिकायत दर्ज कराने का कोई कारण नहीं बताया है. पुलिस ने आगे जानकारी दी है कि मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं या करने वाले हैं तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है. अपने क्रिप्टो अकाउंट को सेफ रखने के लिए एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें