Cryptocurrency में बड़ी गिरावट से भी नहीं घबराए निवेशक, बीते हफ्ते में किया ऐसा भारीभरकम निवेश
Cryptocurrencies के रेट में बीते हफ्ते और महीने में बड़ी गिरावट आई पर निवेशक इससे घबराए नहीं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बीते हफ्ते में इतना भारी-भरकम निवेश क्रिप्टो में आया है जो आपको चौंका सकता है.
![Cryptocurrency में बड़ी गिरावट से भी नहीं घबराए निवेशक, बीते हफ्ते में किया ऐसा भारीभरकम निवेश Cryptocurrency investment is breaking the records, last week got huge interest Cryptocurrency में बड़ी गिरावट से भी नहीं घबराए निवेशक, बीते हफ्ते में किया ऐसा भारीभरकम निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/0ea832626d695106a49cee5fd7f8d322_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cryptocurrency News: देश में हालांकि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई नियम या गाइडलाइंस नहीं आई हैं लेकिन इंवेस्टर्स में इसे लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. चाहे घरेलू हो या ग्लोबल, क्रिप्टों को लेकर Buzz बढ़ रहा है और इसलिए इससे जुड़ी खबरों पर भी सबकी नजरें लगी रहती हैं. अब एक ऐसी खबर आई है जिसे लेकर आप खुश हों या कंफ्यूज, इसका फैसला तो आप ही करेंगे पर ये खबर कई सवालों को भी खड़ा कर रही है.
क्रिप्टोकरेंसी के रेट में लगातार आ रही है गिरावट
ग्लोबल मोर्चे पर देखें तो क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आ ही रही है. पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसीज में सबसे ज्यादा गिरावट बिटकॉइन में देखी गईं. हालांकि इसके बावजूद क्रिप्टोकरेंसी में हो रहे निवेश में कोई कमी नहीं आई है. कॉइनशेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक देखें तो क्रिप्टो से जुड़े फंड्स में निवेशकों ने पिछले हफ्ते 1146 करोड़ रुपये या 15.4 करोड़ डॉलर का निवेश कर डाला. दूसरे शब्दों में कहें तो क्रिप्टोकरेंसी के भाव में गिरावट से भी निवेशक घबराए नहीं है और उनकी खरीदारी इस वर्चुअल करेंसी में लगातार बनी हुई है.
पिछले हफ्ते 12 फीसदी टूटा है बिटकॉइन पर रिकॉर्ड इंवेस्ट वाली करेंसी भी है
क्रिप्टोकरेंसी में सबसे मशहूर करेंसी जिसका नाम सामान्य इंवेस्टर भी जानते हैं वो बिटकॉइन है और इसके दाम में बीते हफ्ते 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि अभी भी ये इंवेस्टर्स की फेवरेट बनी हुई है. 19 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बिटकॉइन में 11.4 करोड़ डॉलर का बड़ा निवेश देखा गया है. एक तथ्य आपको ये भी जानना चाहिए कि बिटकॉइन के दाम में पिछले एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं एक और वर्चुअल करेंसी इथेरियम में बीते 4 महीनों में 14 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)