US Election & Cryptocurrency: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की सत्ता की जंग में क्रिप्टोकरेंसी का रोल, भविष्य के कारोबार के इशारे समझें
Bitcoin: डोनाल्ड ट्रम्प बिटकॉइन और क्रिप्टो में चंदा स्वीकार कर लगभग 6 करोड़ निवेशकों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं. उन्हें लगभग 40 लाख डॉलर चंदा आ चुका है.
Bitcoin: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) दो कदम आगे चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव आसानी से जीत जाएंगे. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के प्रेसिडेंट बन सकते हैं. इस चुनाव का सबसे बड़ा असर क्रिप्टोकरेंसी पर दिखाई दे रहा है. ट्रम्प की जीत की उम्मीद बढ़ने के साथ ही बिटकॉइन की कीमतों में भी उछाल आता जा रहा है. उन्हें क्रिप्टो समर्थक माना जाता है. वह बिटकॉइन और क्रिप्टो में चुनावी चंदा इकठ्ठा कर निवेशकों को स्पष्ट संदेश भी दे रहे हैं. उन्हें लगभग 40 लाख डॉलर चंदा क्रिप्टो में आ चुका है. डोनाल्ड ट्रम्प की मंशा साफ है कि आप मुझे सपोर्ट दीजिए और मैं समय आने पर आपके साथ खड़ा रहूंगा.
बिटकॉइन कांफ्रेंस में दिखा डोनाल्ड ट्रम्प का जलवा
नैशविल में आयोजित बिटकॉइन कांफ्रेंस में भी डोनाल्ड ट्रम्प का असर साफ दिखाई दिया है. उन्होंने वहां वही बोला, जो निवेशक सुनना चाह रहे थे. वहां नारे लग रहे थे कि ‘मेक बिटकॉइन ग्रेट अगेन’. लोग ट्रम्प के कटआउट के साथ अपनी फोटो खिंचा रहे थे. इससे पहले इतनी तवज्जो एल सल्वाडोर के प्रेसिडेंट नाईब बुकेले 2021 में मिली थी. उन्होंने अपने देश में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर बनाने एक ऐलान किया था.
40 लाख डॉलर चंदा बिटकॉइन और क्रिप्टो में मिला
डोनाल्ड ट्रम्प को 25 जुलाई तक लगभग 40 लाख डॉलर बिटकॉइन और क्रिप्टो में मिल चुके हैं. इसमें से लगभग 20 लाख डॉलर क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेमिनी के फाउंडर्स ने दिए हैं. इसके अलावा लगभग 10 लाख डॉलर क्रिप्टो एक्सचेंज क्रेकन के सीईओ ने दिए हैं. इस कांफ्रेंस में जो बिडेन और कमला हैरिस को भी बुलाया गया था. मगर, यह लोग नहीं आए. कांफ्रेंस में मौजूद कई निवेशकों का मानना है कि ट्रम्प को वोट देने का मतलब बिटकॉइन को वोट देना है.
अमेरिका में लगभग 6 करोड़ लोगों के पास हैं बिटकॉइन
ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में इस समय लगभग 6 करोड़ लोगों के पास बिटकॉइन हैं. यह सभी ट्रम्प के समर्थन में जाते दिखाई दे रहे हैं. अमेरिका में रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद बिटकॉइन में निवेश तेजी से बढ़ा है. लोगों ने बिटकॉइन ईटीएफ में जबरदस्त निवेश किया है. यह फैसला क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है. बिटकॉइन के रेट 69,662.90 डॉलर पर पहुंच चुके हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि बिटकॉइन के दाम एक लाख डॉलर तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ITR Deadline: रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई मगर इनके पास 31 अक्टूबर-30 नवंबर तक का टाइम