Bitcoin ETF: मंजूर हुई ब्लैकरॉक के स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ ऑप्शंस की लिस्टिंग, क्रिप्टो की कीमतों पर होगा ऐसा असर
Blackrock Bitcoin ETF: अमेरिका में बाजार नियामक एसईसी ने इसी साल पहले बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी, जिसके बाद क्रिप्टो के बाजार में जबरदस्त रैली देखी गई थी...
क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए एक काम का अपडेट है. अमेरिका में बाजार नियामक एसईसी ने ब्लैकरॉक के स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ के ऑप्शंस की लिस्टिंग व ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी है.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को मिली मंजूरी
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस एसईसी ने ब्लैकरॉक के स्पॉट ईटीएफ ऑप्शंस को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. ब्लैकरॉक के स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के ऑप्शंस की लिस्टिंग व ट्रेडिंग टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक पर होगी. इसके लिए ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटकॉइन ट्रस्ट की ऑप्शंस ट्रेडिंग को आईबीआईटी (IBIT) सिंबल दिया गया है.
इस तरह होगा ट्रेडर्स को फायदा
इस मंजूरी से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के निवेशकों को हेज का वैकल्पिक तरीका मिलने वाला है. इससे संस्थागत निवेशकों और बिटकॉइन के ट्रेडर्स को फायदा होने वाला है. यह क्रिप्टोकरेंसी समेत बिटकॉइन के बाजार को मुख्यधारा में लाने में मददगार साबित होने वाला डेवलपमेंट है.
इस साल बन नया ऑल टाइम हाई
एसईसी ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में पहली बार बिटकॉइन के ईटीएफ को मंजूरी दी थी. पहले बिटकॉइन ईटीएफ की मंजूरी मिलने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को खूब फायदा हुआ था. मंजूरी के बाद बिटकॉइन के भाव में लगातार तेजी आई थी और उसने मई में रिकॉर्ड भाव छू दिया था. बिटकॉइन के साथ ही अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भी रैली का फायदा हुआ था.
आज प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के भाव
आज सोमवार के कारोबार में ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी के भाव में गिरावट दिख रही है. बिटकॉइन के भाव में 0.65 फीसदी की गिरावट है. वहीं इथेरियम में 0.11 फीसदी, टीथर में 0.13 फीसदी, सोलाना में 2.5 फीसदी की गिरावट है. दूसरी ओर बीनबी के भाव में 2.3 फीसदी की तेजी दिख रही है. हालांकि एसईसी द्वारा ब्लैकरॉक के स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ के ऑप्शंस को मंजूरी मिलना क्रिप्टो मार्केट खासकर बिटकॉइन के लिए लॉन्ग टर्म में सकारात्मक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 70 हजार डॉलर का माइलस्टोन किया पार