Cryptocurrency price Today: ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बढ़ोतरी देखी गई है. दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन में 1.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 17,198.2 डॉलर पर लेवल बरकरार थे. वहीं मार्केट वैल्यू 331.2 बिलियन डॉलर रहा है और ट्रेड वैल्यू 12.1 बिलियन डॉलर के करीब था. दूसरे सबसे बड़े वर्चुअल करेंसी की बात करें तो इथेरियम या ईथर 3.8 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 1,310.9 डॉलर पर था, जिसका मार्केट कैप 159.7 बिलियन डॉलर और ट्रेड वैल्यूम 4.7 बिलियन डॉलर था.
इस कॉइन में 20 फीसदी से ज्यादा की छलांग
Solana ने पिछले 24 घंटे में 20.9 प्रतिशत बढ़कर 16.2 डॉलर पर का वैल्यूएशन दिखाया है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 बिलियन डॉलर और ट्रेड वैल्यूम 1 बिलियन डॉलर पर था. वहीं, शिबा इनु ने ग्लोबल स्तर पर 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.9 बिलियन डॉलर और ट्रेड वैल्यूम 168.2 मिलियन डॉलर था.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी का हाल
बिटकॉइन की कीमत
सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज की है. यह 1.66 फीसदी बढ़कर 1,417,012.98 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
इथेरियम कॉइन प्राइस
भारत में इथेरियम की कीमत 107,726.74 रुपये पर थी, जिसने 3.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
USD Coin की कीमत
इस कॉइन की बात करें तो यह 82.3 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 0.05 प्रतिशत की उछाल पर था. टीथर की कीमत 82.29 रुपये पर है, जिसने 0.05 फीसदी की उछाल दर्ज की है.
BNB कॉइन प्राइस
इस कॉइन की कीमत 22,972.42 रुपये पर थी, जिसने 24 घंटे में 6.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं इंडियन क्रिप्टो मार्केट में Cardano कॉइन ने 20.07 प्रतिशत की उछाल लगाई है, जो 27.29 रुपये पर करोबार कर रही थी.
यह भी पढ़ें
शार्क टैंक इंडिया में Business Idea लेकर पहुंचे शख्स को नहीं मिली फंडिंग, फिर भी चमक गई किस्मत!