Cryptocurrency Price Today: सबसे बड़ी क्रिप्टकरेंसी बिट्कॉइन फिर से 30,000 डॉलर के पार जा पहुंचा है. जून 2022 के बाद ये पहला मौका है जब बिट्कॉइन 30,000 डॉलर के आंकड़े के पार गया है. निवेशकों को लगता है अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अपने सख्त मॉनिटरी पॉलिसी के रूख पर विराम लगा सकता है इसी संभावना के मद्देनजर बिट्कॉइन के भाव में तेजी देखी जा रही है.
अप्रैल में ही बिट्कॉइन के भाव में 6 फीसदी का उछाल आया है. मार्च महीने में बिट्कॉइन में 23 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. लेकिन मंगलवार को 2 फीसदी के उछाल के साथ भाव 30,262 डॉलर पर जा पहुंचा है. हालांकि अपने रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये नीचे कारोबार कर रहा है. नवंबर 2021 में बिट्कॉइन 65000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई तक गया था. जिसके बाद भाव 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला था.
बिट्कॉइन में तेजी के बाद ये माना जा रहा है क्रिप्टोकरेंसी के प्रति निवेशकों की बेरुखी को खत्म करने में मदद मिलेगी साथ ही क्रिप्टो मार्केट के सेंटीमेंट में सुधार आएगा. अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में कंपनियों ने हायरिंग जारी रखी है इसके चलते भी बिट्कॉइन में तेजी देखने को मिली है.
अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि अमेरिका में यहां से और फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बढ़ोतरी नहीं करेगा जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी में रौनक लौटी है. बिट्कॉइन ने 30,000 डॉलर के आंकड़े को पार किया है. अब माना जा रहा है कि जल्द ही बिट्कॉइन 31,000 डॉलर के पार जा सकता है.
बिट्कॉइन में ही केवल तेजी नहीं है बल्कि इससे जुड़े स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है. और बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स पक्ष में रहे तो तेजी आगे भी जारी रहेगी. जानकारों का मानना है कि मई 2024 तक बिट्कॉइन की चमक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें