Bitcoin Price Today: बिटकॉइन 21 हजार डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा, महंगाई के चिंताजनक आंकड़ों का असर
Bitcoin Price Today 14th June 2022: बिटकॉइन में लगातार 12वें हफ्ते लगभग सीधी गिरावट देखने को मिली है. ये क्रिप्टो मार्च में 49,000 डॉलर मूल्य से गिरकर लगभग 21,000 डॉलर पर पहुंच गया है.
![Bitcoin Price Today: बिटकॉइन 21 हजार डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा, महंगाई के चिंताजनक आंकड़ों का असर Cryptocurrency Price Today Bitcoin Price Down $21,000 Lowest in 2 Years Bitcoin Price Today: बिटकॉइन 21 हजार डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा, महंगाई के चिंताजनक आंकड़ों का असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/fe834ed87a8ba86b4524e96632e3eaa0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bitcoin Price Today: टॉप क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (बीटीसी) आज लगभग 21,000 डॉलर प्रति बिटकॉइन तक गिर गई है. लगभग पांच साल पहले बिटकॉइन इसी लेवल पर थी. ग्लोबल क्रिप्टो बाजार में कमजोर मैक्रो इकॉनॉमिक वातावरण और क्रिप्टो स्पेस के भीतर से सिस्टम के जोखिम के कारण क्रैश होने के कारण यह लगभग 20,000 रुपये से 21,000 रुपये प्रति बीटीसी पर मंडरा रही है.
मार्च में 49,000 डॉलर से घटकर 21,000 डॉलर तक आया बिटकॉइन
बिटकॉइन लगभग 12 सीधे हफ्ते लगातार गिरा. मार्च में लगभग 49,000 डॉलर मूल्य से गिरकर लगभग 21,000 डॉलर पर पहुंच गया है. क्रिप्टो लेंडिंग प्लेटफॉर्म सेल्सियस ने एलान किया है कि बिटकॉइन ने 'अत्यधिक बाजार स्थितियों' का हवाला देते हुए सभी आउटफ्लो को रोक दिया था. फर्म ने ग्राहकों को लिखा, 'बाजार की चरम स्थितियों के चलते, आज हम एलान कर रहे हैं कि सेल्सियस सभी व्रिड्रॉल्स, स्वैप और खातों के बीच ट्रांसफर्स को रोक रहा है.'
नवंबर 2021 से अब तक 60 फीसदी से ज्यादा गिरा
बिटकॉइन (बीटीसी) नवंबर 2021 में 68,000 डॉलर से ज्यादा के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था और तब से 60 फीसदी से अधिक गिर गया है. क्रिप्टो के जानकारों के मुताबिक, इस साल बिटकॉइन की कीमत गिर कर 14,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. 14,000 डॉलर की संभावित निचली सीमा बिटकॉइन के लिए 68,000 डॉलर के ऐतिहासिक उच्च स्तर से लगभग 80 फीसदी की गिरावट को दिखाएगी.
एथेरियम की कीमतों पर भी असर देखा गया, जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल प्रॉपर्टी 2018 के शिखर से नीचे वापस आ गई. ये आज 1,158 डॉलर प्रति सिक्का पर ट्रेड करती दिख रही है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हुआ बेतहाशा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, चेक करें कीमती मेटल्स के लेटेस्ट रेट्स
WPI Inflation: आसमान पर पहुंची महंगाई, मई में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)