Crypto Price Today: शेयर बाजार में तेजी लौटी तो क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में तेजी देखी जा रही है.  अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुखिया के ब्याज दरें बढ़ाने वाले बयान के बाद क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई थी जिससे अब बाजार अब उबरने की कोशिश कर रहा है.  बिट्कॉइन (Bitcoin) एक बार फिर 20,000 डॉलर के ऊपर जा पहुंचा है. बिट्कॉइन 0.90 फीसदी के उछाल के साथ 20,400 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि ये अभी भी पिछले हफ्ते के प्राइस से 5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.  


Ethereum 4.34 फीसदी के उछाल के साथ 1,606.04 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. तो BNB 0.70 फीसदी बढ़कर 288.73 डॉलर जा पहुंचा है. XRP 0.75 फीसदी, Cardano 2.85 फीसदी और Solana 0.85 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. Dogecoin में 0.37 फीसदी की गिरावट आई है. तो Polkadot, Polygon और Shiba Inu जैसे क्रिप्टोकरेंसी  2 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 


ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप में 1.25 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और ये 992.83 अरब डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम में भई 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi 2022: आज के दिन सोने में करें निवेश! यहां ज्वेलरी की खरीदारी पर मिल रहा 20% तक का डिस्काउंट


Reliance Acquires Campa: FMCG कारोबार में उतरने के एलान के दो दिनों बाद ही रिलायंस ने खरीदा Campa ब्रांड!