नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी में पिछले कुछ हफ्तों में तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट आई. बिटकॉइन और कार्डानो की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप घटकर 157 ट्रिलियन डॉलर हो गया. इसके साथ ही टोटल क्रिप्टो मार्केट की वेल्यू 74.98 अरब डॉलर घट गई.
एथेरियम के कल 2,600 डॉलर के मार्क को क्रॉस करने के बाद लगने लगा कि यह रिकवरी के रास्ते पर है. एथेरियम 1,750 डॉलर के निचले स्तर से लगभग 40% बढ़ा है. हालिया रिकवरी के एक पार्ट के रूप में लंदन हार्ड फोर्क को जिम्मेदार माना जा सकता है. ZebPay ट्रेड डेस्क के मुताबिक ट्रेडर और निवेशक ईआईपी -1559 लॉन्च को ईथर के लिए एक तेज संकेत के रूप में देखते हैं क्योंकि इससे गैस फीस कम होने की संभावना है. ईआईपी -1159 अपग्रेड से माइनर्स सबसे अधिक प्रभावित होंगे क्योंकि यह ब्लॉकचेन पर जनरेट होने वाली फीस के एक हिस्से को खत्म कर देगा जिससे उनके रेवेन्यू में कमी आएगी.
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरी
आज सुबह 9.30 बजे तक बिटकॉइन की कीमतों में 2.89 फीसदी की कमी आई और यह 38,669 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट कार्डानो के भाव में आई. इसमें 2.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसकी कीमत गिरकर 1.28 डॉलर पर पहुंच गई. तीसरे नंबर पर डॉजेकॉइन (Dogecoin ) रही. इसके भाव 2.21 फीसदी टूटे और यह 0.20 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी.
वहीं, बिनेंस कॉइन (Binance Coin) की कीमत 1.30 फीसदी गिरकर 325 डॉलर पर पहुंच गई. एथेरियम (Ethereum) की कीमतों में भी 1.12 फीसदी की गिरावट आई और यह 2533 डॉलर पर रही. सभी टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरी हैं.
यह भी पढ़ें-
हर माह समय पर जमा कराएं RD का पैसा, वर्ना हो सकता है ये नुकसान