Cryptocurrency Price: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट सोमवार को सपाट बना हुआ है, क्योंकि बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम जैसे कॉइन में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं रहा है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Cryptocurrency Market Cap) की बात करें तो यह 1 खरब डॉलर के नीचे बना हुआ है. 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 847 बिलियन डॉलर पर बना रहा. बिटकॉइन, इथरियम और शीबा इनु जैसे कॉइन के सपाट रहने से इसके मार्केट में कुछ खास परिवर्तन नहीं हुआ है. 


ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन और इथेरियम के दाम 


ग्लोबल स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय डिजिटल ट्रेडिंग टोकन बिटकॉइन की कीमत 16,871 डॉलर पर सपाट रही, जो अपने तीन तिमाही के ऊंचे स्तर यानी 69,000 डॉलर से काफी नीचे है. वहीं, इथेरियम ब्लॉकचैन और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा सिक्का ईथर 1220 डॉलर पर रहा.


 डॉजकॉइन के दाम


ग्लोबल मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी के अलग कॉइन डॉजकॉइन के दाम आज 0.07 डॉलर पर कारोबार कर थे जबकि शीबा इनु 0.000008 डॉलर पर थी. 


भारत में कैसे हैं क्रिप्टोकरेंसी के दाम 


बिटकॉइन 
बिटकॉइन के दाम में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. 0.3 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी के साथ यह 1,398,045.4 रुपये पर कारोबार कर रही है. 


ईथेरियम के दाम 
भारत के मार्केट में ईथेरियम बिना उतार चढ़ाव के 24 घंटे के दौरान 101,091.94 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है. 


BNB की कीमत 
BNB के दाम देखें तो आज 0.41 फीसदी की गिरावट हुई है, जिस कारण यह 20,222.83 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. 



टीथर के दाम
इस कॉ​इन की कीमत  82.79 रुपये पर ट्रेड कर रही है, ​जिसके 24 घंटे में 0.04 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. USD Coin की कीमत भी आज 82.79 रुपये है, जिसमें 0.04 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ है. 


यह भी पढ़ें


Gold Rate: सस्ता सोना खरीदना है तो जानें यहां के गोल्ड रेट्स, हर 10 ग्राम खरीदारी पर भी होगी भारी बचत