Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टो बाजार में शुक्रवार 26 अगस्त, 2022 को भी तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार के समान क्रिप्टो बाजार को भी अमेरिकी फेड रिजर्व के चेयरमैन Jerome Powell के Wyoming के जैक्शन होल में होने वाले भाषण का इंतजार है, जिसमें वे महंगाई और ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर क्या संकेत देते हैं. शेयर बाजार से लेकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले निवेशकों की नजर Jerome Powell के कमेंट पर टिकी है. उसी के आधार पर शेयर बाजार और क्रिप्टो मार्केट की चाल निर्भर करेगी.
Solana और Pokadot को छोड़ ज्यादातर क्रिटोकरेंसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैं. Shiba Inu 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. तो कारडानो, बीएनबी, डोजिकोइन भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.04 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. बीते 24 घंटे में इसमें एक फीसदी की तेजी आई है. लेकिन कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आया है. बिटकॉइन मौजूदा समय में 21,500 डॉलर यानि 17.98 लाख रुपये में ट्रेड कर रहा है. हालांकि बिट्कॉइन में 0.05 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन जानकारों के मुताबिक Bitcoin 22000 डॉलर के लेवल को पार कर सकता है. इथेरियम 1,40,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. टीथर 84.05 रुपये, बाइनैंस कॉइन 24,720 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-