Cryptocurrency Rate Today: ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन (Bitcoin) और अन्य टॉप क्रिप्टो टोकन लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं​ क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है. दुनिया का टॉप क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन के बिक्री के कारण 8 फीसदी गिरकर 26,500 डॉलर के लेवल के नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं इथेरियम (Etherium) करीब 7 फीसदी गिरकर 1,675 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा था. 


क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto) लगातार गिर रहा है. इसका मार्केट कैप 1.06 खरब डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में यह 7 फीसदी गिर गया है. हालांकि इसका कुल ट्रेड्रिंग वैल्यूम 77 फीसदी चढ़कर 65.1 अरब डॉलर पर है.


भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 


देश में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट जारी है. बिटकॉइन से लेकर इथेरियम, डॉजकॉइन और बीएनबी जैसे कॉइन लगातार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे बड़े कॉइन बिटकॉइन में ज्यादा गिरावट आई है. वहीं बाकी के क्रिप्टोकॉइन में भी गिरावट दर्ज की गई है. 


बिटकॉइन के दाम 


बिटकॉइन पिछले 24 घंटे के दौरान 8.39 फीसदी गिरकर 2,180,188.42 पर कारोबार कर रहा था. वहीं इसने पिछले सात दिन के दौरान 10.71 फीसदी की गिरावट आई है. 


इथेरियम के प्राइस 


भारत में आज इथेरियम के कीमत में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में यह 7.17 फीसदी गिरा है और 138,687.45 रुपये पर है. वहीं सात दिन के दौरान यह 9.55 फीसदी गिरा है. 


बीएनबी के दाम 


यह क्रिप्टो कॉइन 6.5 फीसदी पिछले एक दिन में गिरा है और 17,933.46 रुपये पर है. वहीं सात दिन के दौरान यह 10.26 फीसदी घटा है. 


किन क्रिप्टो कॉइन में आई तेजी 


भारत में कुछ क्रिप्टो कॉइन के उछाल भी दर्ज की है. इसमें टीथर, यूएसडी कॉइन हैं. टीथर में 0.12 फीसदी बढ़कर 83.1 रुपये पर है और यूएसडी कॉइन 0.01 फीसदी बढ़कर 83.11 रुपये पर है. 


ये भी पढ़ें 


RBI Guidelines: लोन अकाउंट में पेनल्टी को लेकर आरबीआई ने बैंकों को जारी किए निर्देश, किया ये बड़ा बदलाव