Cryptocurrency: देश में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें चढ़ीं, ग्लोबल क्रिप्टो के रेट में अभी भी जारी है गिरावट
Cryptocurrency Rate: पिछले हफ्ते तक दिखी क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हो रहा था पर इस हफ्ते इसकी भरपाई होती दिख रही है और भारत में क्रिप्टो के निवेशकों को फायदा मिला है.
Cryptocurrency Rate: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार का मार्केट कैप 1.06 खरब डॉलर के पार चला गया है. हालांकिर ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में आज भी गिरावट हावी है जिसके चलते इसके वॉल्यूम में 8.69 फीसदी की गिरावट पिछले 24 घंटों में देखी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट वॉल्यूम 32.44 अरब डॉलर बढ़ गया है. हालांकि कुल क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में बिटकॉइन का हिस्सा 48.3 फीसदी का हो चुका है और इथेरियम का मार्केट शेयर 18.9 फीसदी हो चुका है.
भारत में आज क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में क्या है रुझान
भारत में तो आज क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है और बिटकॉइन, इथेरियम, बिनान्स कॉइन, रिपल और यूएसडी कॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी के रेट्स में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते तक दिखी क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट के चलते इसके निवेशकों को बड़ा नुकसान हो रहा था पर इस हफ्ते इसकी भरपाई होती दिख रही है.
देश में जानें किस रेट पर मिल रही हैं बिटकॉइन जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी
बिटकॉइन के दाम चढ़े
बिटकॉइन के दाम पिछले 24 घंटों में 22434 रुपये या 1.04 फीसदी की उछाल दिखा चुके हैं और इस समय बिटकॉइन के रेट 21,80,725 रुपये प्रति टोकन पर है. इसके दाम की तेजी के दम पर बिटकॉइन के वॉल्यूम में 91 अरब डॉलर की तेजी दिखा चुके हैं.
इथेरियम के दाम में जोरदार उछाल
इथेरियम के दाम में 1683.14 रुपये या 1.24 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है और इसके असर से आज इथेरियम के दाम 1,37,927 रुपये पर आ चुके हैं. इसका वॉल्यूम 43.9 अरब डॉलर बढ़ चुका है.
ऊपर हैं आज बिनान्स कॉइन के दाम
बिनान्स कॉइन के दाम 18,095 रुपये प्रति टोकन पर मिल रहे हैं और इसके लिए इसमें पिछले 24 घंटों में 186.21 रुपये या 1.04 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
रिपल के दाम भी उछले
रिपल के दाम में आज 1.61 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये 43.57 रुपये प्रति टोकन पर कारोबार कर रही है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट में क्या है हाल
यूएसडी कॉइन के रेट में आज गिरावट देखी जा रही है और ये लाल निशान में फिसलकर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें