Bitcoin Rate Today: क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी​ डिजिटल टोकन बिटकॉइन गुरुवार को 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. ग्लोबल स्तर पर 9.5 फीसदी उछलने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी गुरुवार को 25,000 डॉलर पर पहुंच गई थी, क्योंकि निवेशकों ने पिछले कुछ समय से इसमें दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि शुक्रवार को इसमें तेज गिरावट देखी गई है. 


बिटकॉइन इस साल अब तक करीब 16,500 डॉलर से करीब 50 फीसदी बढ़ गया है. शुक्रवार की बात करें तो ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन 3.6 फीसदी गिरकर 23,790.2 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि ये एक दिन पहले 25,000 डॉलर पर पहुंच चुका था, जो अगस्त 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है. इसका वर्तमान समय में मार्केट वैल्यू 459.5 अरब डॉलर है, जबकि ट्रेड वैल्यू 39.4 अरब डॉलर पर था. 


दुनिया के दूसरे सबसे बड़े डिजिटल टोकन इ​थेरियम की बात करें तो शुक्रवार को इस कॉइन में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. ये टोकन 1,659.9 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 203.1 अरब डॉलर है, जबकि ट्रेड वैल्यूम 12 ​अरब डॉलर पिछले 24 घंटे के दौरान रहा है. 


भारत में क्रिप्टोकरेंसी के रेट 


बिटकॉइन में गिरावट 
एक दिन पहले बिटकॉइन में बड़ी उछाल दिखने के बाद ​शुक्रवार को बिटकॉइन में तेज गिरावट देखी गई है. बिटकॉइन 3.12 फीसदी गिरकर 1,967,391.28 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 


इथेरियम के प्राइस
दुनिया के दूसरे नंबर के क्रिप्टोकरेंसी में 0.88 फीसदी की गिरावट आई है और ये 137,644.66 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले सात दिनों के दौरान इस डिजिटल कॉइन ने 6.02 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. 


डॉजकॉइन के दाम 
इस कॉइन ने आज 2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह  7.17 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं यूएसडी कॉइन 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के दौरान 82.78 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 


बीएनबी कॉइन
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का ये टोकन शुक्रवार को 3.33 फीसदी गिरावट के साथ 25,647.27 रुपये पर था और टीथर 0.03 फीसदी चढ़कर 82.79 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.  


ये भी पढ़ें


Indian Aviation Market: एयर इंडिया के लिए 470 नए विमान! टाटा की नजर घरेलू -इंटरनेशनल एविएशन मार्केट पर