Cryptocurrency Rate Today: दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में आज तेजी देखी जा रही है और कुल क्रिप्टो मार्केट में 1.07 खरब डॉलर का मार्केट कैप पहुंच गया है. ग्लोबल इक्विटी मार्केट के पॉजिटिव ट्रेंड और इंवेस्टर्स की बढ़ती रुचि के चलते क्रिप्टो मार्केट में पिछले 24 घंटे में उछाल देखा जा रहा है. विश्व की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 21,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गई है.
जानें आज बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टो के दाम में है कैसा ट्रेड
बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 21830 डॉलर प्रति बिटकॉइन पर कारोबार दिखा रही है. पिछले हफ्ते के मुकाबले बिटकॉइन में 8.7 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.
इथेरियम का रेट
इथेरियम का रेट देखें तो पिछले 24 घंटों में 2.2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 1,724.99 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले हफ्ते से इसमें 9.2 फीसदी का उछाल देखा गया है. बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप 416.01 अरब डॉलर पर आ गया है और इथेरियम का कुल मार्केट कैप 207.88 अरब डॉलर पर आ गया है.
जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
BNB में 293.23 डॉलर पर ट्रेड कर रही है और 24 घंटे में ये 0.7 फीसदी नीचे ट्रेड कर रही है. पिछले एक हफ्ते से ये 5.2 फीसदी ऊपर जा चुकी हैं.
XRP में पिछले 24 घंटे में 1.2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और पिछले हफ्ते के मुकाबले ये 5.8 फीसदी की ऊंचाई पर है.
Cardano में 0.55 डॉलर पर ट्रेड देखा जा रहा है और ये 1.6 फीसदी नीचे हैं.
Dogecoin में 0.066 डॉलर पर ट्रेड बना हुआ है और ये 1.6 फीसदी उछाल पर है.
Solana में 34.76 डॉलर का रेट देखा जा रहा है और ये 0.2 फीसदी ऊपर है. एक हफ्ते में ये 8.1 फीसदी उछाल पर है.
Polka Dot में 7.66 डॉलर पर ट्रेड बना हुआ है और ये 1 फीसदी की गिरावट पर है. एक हफ्ते में ये 3.8 फीसदी उछाल पर आ गई है.
Shiba Inu में 0.7 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शिबु इनु में 0.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
Polygon में 0.88 डॉलर पर रेट बना हुआ है और ये 1.6 फीसदी की गिरावट पर है. इसमें एक हफ्ते में 1.4 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel: क्रूड 6 महीने के निचले रेट पर, आपको सस्ता पेट्रोल-डीजल क्यों नहीं मिल रहा? ये है वजह
Gold Silver Rate: सोने के दाम में गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानें गोल्ड -सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स