Cryptocurrency Rates Today 13 November: दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी आज सुबह के शुरुआती ट्रेड में तो हरे निशान में ट्रेड कर रही थीं पर इनके कारोबार में एक दिन में बड़ी गिरावट देखी गई है. कल से लेकर आज तक ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट के मार्केट कैप में 0.69 फीसदी की गिरावट देखी गई है और ये 848.55 अरब डॉलर पर आ गया है. वहीं कुल मिलाकर क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 42.69 फीसदी गिरकर 55.22 अरब डॉलर पर आ गया है. 


कॉइनमार्केट कैप के मुताबिक भारत में बिटकॉइन का रेट 15 लाख के आसपास घूम रहा है जिसका कुल क्रिप्टो में हिस्सा 38.17 फीसदी है और इसके एक दिन के दाम देखें तो ये 0.23 फीसदी चढ़ गया है. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी बाजार को लेकर रुख संशय का ही बना हुआ है क्योंकि एफटीएक्स एक्सचेंज ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन डाल दिया है और इससे क्रिप्टो मार्केट के जोखिम को लेकर फिर से चर्चा हो रही हैं.


भारत में क्रिप्टोकरेंसी के रेट देखें-


बिटकॉइन
बिटकॉइम के दाम इस समय 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 14,85,000 रुपये प्रति कॉइन पर कारोबार कर रहे हैं.


इथेरियम
इथेरियम के दाम इस समय 1,11,002.9 रुपये पर हैं और ये 0.12 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.


टीथर 
टीथर के दाम देखे तो इस समय 87.61 रुपये पर हैं और इसमें 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.


कारडनो
कारडनो के रेट 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ 32.00 रुपये पर बने हुए हैं.


बिनांस कॉइन
बिनांस कॉइन के रेट में 1.97 फीसदी की गिरावट है और ये 24,899 रुपये प्रति कॉइन पर चल रही है. 


XRP
XRP के रेट में 4.78 फीसदी का नुकसान है और ये 31.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


पोल्काडॉट
पोल्काडॉट के दाम में 2.38 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 525.02 रुपये पर ट्रेड कर रही है.


डॉजकॉइन
डॉजकॉइन में आज 4.58 फीसदी की गिरावट के बाद 7.93 रुपये प्रति टोकन पर कारोबार देखा जा रहा है. 


क्यों आ रही है क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में गिरावट
FTX में लिक्विडिटी की समस्या के कारण क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों में करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही पिछले कुछ समय में दुनियाभर के कई केंद्रीय बैंकों ने अपने मौद्रिक नीति को कठोर किया है. इसका बुरा असर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर भी पड़ रहा है और बिटकॉइन समेत कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें


LPG Price Update: गैस कीमतों को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला जानकर लगेगा झटका, जानें अब क्यों बढ़ गया जेब पर बोझ