Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 खरब डॉलर के पार निकल गया है. ये पिछले 24 घंटे में 1 फीसदी की गिरावट के बावजूद 1.1 खरब डॉलर पर आ गया है. क्रिप्टो बाजार में ये तेजी बिटकॉइन की चढ़ती कीमतों की वजह से दर्ज की जा रही है जो 22,000 डॉलर के पार चली गई है.
जानें बिटकॉइन में कैसा है ट्रेड
बिटकॉइन में यूएस के ट्रेड डेटा से पहले उछाल देखा जा रहा है और इसके दम पर ये उछाल दिखा रही है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में कल से आज तक 1 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और ये 22,198 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. CoinGecko के मुताबिक अगर बिटकॉइन ये 22,000 डॉलर का लेवल होल्ड कर पाती है तो इसमें अगला रेसिस्टेंस 24,000 डॉलर पर आएगा.
इथेरियम में कैसी है ट्रेडिंग
इथेरियम में आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 1705 डॉलर पर आ गई है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में आज जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि अगर ये 1689 डॉलर का लेवल होल्ड कर पाती है तो 1700 डॉलर के पार जाकर और ऊंचाई पर जा सकती है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी में मिलाजुला रुख
BNB कल से 0.22 फीसदी की गिरावट है और ये 292.77 डॉलर पर कारोबार कर रही है.
Dogecoin में आज हल्की तेजी देखी जा रही है और ये 0.06 डॉलर पर बना हुआ है.
Shibu Inu आज 0.000013 डॉलर पर है और इसमें 0.6 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.
XRP में मिलाजुला रुख है और ये 0.9 फीसदी चढ़कर 0.33 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
Cardano 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 0.066 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
Solana में कल से 9.7 फीसदी की तेजी के बाद 38.22 डॉलर पर बनी हुई है.
Polka Dot में 0.9 फीसदी की गिरावट के बाद 7.59 डॉलर पर ट्रेड चल रहा है.
Polygon में 5.8 फीसदी की तेजी के बाद 0.99 डॉलर पर कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
Nirmala Sithraman: मैन्युफैक्चरिंग में उतरने से परहेज क्यों? वित्त मंत्री ने उद्योग जगत से पूछा सवाल