Cryptocurrency Rate Today 14 November: पिछले हफ्ते से जारी गिरावट का दौर क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज भी जारी है. दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 5.30 फीसदी की गिरावट देखी गई है और दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के रेट में 6.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
बिटकॉइन के रेट में बड़ी गिरावट
बिटकॉइन के रेट में बड़ी गिरावट से इसके दाम 16,000 डॉलर के नीचे फिसल गए हैं और ये इसके निवेशकों के लिए बड़ा घाटा है. ये 5.30 फीसदी की गिरावट के साथ 15,989.7 डॉलर के रेट पर आ गई है. इसकी वैल्यूएशन 308.34 अरब डॉलर पर आ गई है और इसका ट्रेड वॉल्यूम 29.28 अरब डॉलर का है.
इथेरियम के दाम भी गिरे
इथेरियम जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वर्चुअल करेंसी इथेरियम में 6.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है और ये 1,182 डॉलर पर आ गई है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 144.86 डॉलर प्रति पर आ गया है. इथेरियम के ट्रेड वॉल्यूम में 11.52 अरब डॉलर के लेवल देखे जा रहे हैं.
डॉजकॉइन में जोरदार गिरावट
डॉजकॉइन में 9.54 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये सोमवार को 10.71 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ कारोबार कर रही थी. इसका ट्रेड वॉल्यूम 975.16 लाख डॉलर का देखा जा रहा था.
सोलाना के दाम जानें
सोलाना में आज 12.99 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.50 अरब डॉलर का है. इसके अलावा इसका ट्रेड वॉल्यूम 858.25 लाख डॉलर का है.
शिबु इनु के प्राइस में सुस्ती
शिबु इनु के रेट आज 10.41 फीसदी की गिरावट पर हैं और इसाक मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.76 अरब डॉलर का हो गया है. इसका ट्रेड वॉल्यूम 251.11 लाख डॉलर का देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोने के दाम उछले, चांदी में जबरदस्त तेजी, जानिए आज के गोल्ड-सिल्वर के रेट