Cryptocurrency Rate Today 14 September: क्रिप्टो बाजार में आज लाल निशान छाया हुआ है और प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. दुनिया की सबसे पॉपुलर और सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में कल से आज तक जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट के चलते क्रिप्टोकरेंसी के बाजार धड़ाम से गिरे हैं. हालांकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में कल से आज तक 5 फीसदी गिरावट के बावजूद 1 खरब डॉलर से ऊपर यानी 1.04 खरब डॉलर का मार्केट कैप देखा जा रहा है.
बिटकॉइन के दाम
अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आने के बाद बिटकॉइन के दाम में अपेक्षा से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. कल जहां ये 22,000 डॉलर के पार चली गई थी वहीं आज ये 8 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट के साथ 20373 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. कल यानी मंगलवार के कारोबार में जोरदार तेजी की बदौलत बिटकॉइन 22,000 डॉलर के पार चली गई थी पर आज ये फिर 20,000 डॉलर के ऊपर आ गई है.
इथेरियम में भी 6 फीसदी की गिरावट
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में आज 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. क्रिप्टोकरेंसी के जानकारों का मानना है कि अगर ये 1500 डॉलर के ऊपर कारोबार करती है तो इसमें बाउंस बैक देखा जा सकता है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
डॉजकॉइन में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी और शिबु इनु में 3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था. क्रिप्टोकरेंसी XRP, Solana, Polygon, Binance USD, Polkadot, Tether, Litecoin में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
Train Ticket Booking: जानें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के इस नियम को, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा