Cryptocurrency Rate Today 15 November: आज दिखी क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी, जानें बिटकॉइन, इथेरियम सहित अन्य के रेट
Cryptocurrency Rate Today 15 November: क्रिप्टो के बाजार में आज थोड़ा सुधार देखा जा रहा है और लेटेस्ट कीमतों के हिसाब से देखें तो बिटकॉइन थोड़ी रिकवरी हासिल कर पाया है.
Cryptocurrency Rate Today 15 November: ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 850.31 अरब डॉलर पर है यानी इसमें कल से लेकर आज तक 0.82 फीसदी की तेजी देखी गई है. कल की भारी गिरावट के बाद आज क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी देखे जाने से क्रिप्टो निवेशकों का नुकसान कुछ कम हुआ है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार का मार्केट कैप $850,314,360,456 डॉलर का हो गया है. इसका 24 घंटे का वॉल्यूम 72,855,708,169 डॉलर का रहा है. इसमें बिटकॉइन का 38.2 फीसदी हिस्सा है और इथेरियम का 18.3 फीसदी हिस्सा है.
बिटकॉइन के दाम
दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का इस समय रेट देखें तो ये 16,846.20 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही है. इसके एक घंटे के कारोबार में 0.48 फीसदी की गिरावट देखी गई है और एक दिन के कारोबार में 0.80 फीसदी का उछाल देखा गया है.
इथेरियम के दाम
दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम का इस समय रेट देखें तो ये 1,264.41 डॉलर पर है और इसका 1 घंटे में भाव 0.62 फीसदी घट गया है. वहीं 24 घंटे में भाव 0.50 फीसदी टूटा है. एक हफ्ते में या 7 दिनों में इसके रेट 15.24 फीसदी नीचे आ चुके हैं.
BNB का कैसा है हाल
BNB का रेट इस समय 274.33 डॉलर पर बना हुआ है. पिछले एक घंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी में 2.15 फीसदी की और एक दिन में 2.64 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. इसका 7 दिनों का ट्रेड निवेशकों को 17.28 फीसदी का नुकसान करा चुका है.
XRP
XRP के रेट इ समय 0.382 डॉलर पर हैं और इसके एक घंटे के ट्रेड में इसमें 0.02 फीसदी की बढ़त आ चुकी है. वहीं एक दिन का ट्रेडिंग रेट 11.06 फीसदी की गिरावट दे चुका है. हालांकि एक हफ्ते या 7 दिनों के ट्रेड में इसमें 13.12 फीसदी का घाटा ही हुआ है.
Dogecoin
Dogecoin के रेट देखें तो ये 0.08696 डॉलर के रेट पर है और ये एक घंटे में 1.07 फीसदी टूट चुका है. एक दिन में इसमें 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई है. हालांकि 7 दिनों का ट्रेड देखें तो ये 15.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
Cardano
Cardano के रेट में आज तेजी देखी जा रही है और ये बढ़त के साथ 0.3389 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. इसके 1 घंटे के रेट चार्ट में 0.02 फीसदी और 1 दिन के प्राइस चार्ट में 1.74 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. हालांकि एक हफ्ते के दाम देखें तो इसमें कुल मिलाकर 12.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी देखें