Cryptocurrency Rate Today 2 January: ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में देखी गई गिरावट, भारत में आज चढ़े बिटकॉइन और इथेरियम के दाम
Cryptocurrency Rate Today 2 January: ग्लोबल क्रिप्टो के बाजार में आज तेजी देखी जा रही है और यहां बिटकॉइन और इथेरियम के दाम उछले हैं.
Cryptocurrency Rate Today 2 January: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज ज्यादा तेजी नहीं देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से काफी नीचे आ ही चुका है. कॉइनगीको के मुताबिक पिछले 24 घंटे में क्रिप्टकरेंसी का मार्केट कैप 828 करोड़ डॉलर पर आ गया है. आज के क्रिप्टकरेंसी के बाजार को देखें तो बिटकॉइन में पॉजिटिव रुझान तो है पर ये अधिक उछाल नहीं दिखा रही है. बिटकॉइन के दाम 16,566 के लेवल पर आ गए हैं.
सभी क्रिप्टोकरेंसी का हाल जानें
अन्य क्रिप्टोकरेंसी के दाम देखें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. टीथर, स्टैलर, एक्सआरपी, कारडनो, लाइकॉइन, पोल्काडॉट, यूनीस्वैप, सोलाना, एवलैंश, पॉलीगन, एपकॉइन और चेनलिंक के ग्लोबल दाम में गिरावट ही दर्ज की जा रही है.
साल 2022 में क्यों आई क्रिप्टोककरेंसी के दाम में गिरावट
साल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी के दाम में जोरदार गिरावट देखी गई और इसके पीछे मुख्य कारण रहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए अमेरिका के फेडरल रिजर्व सहित कई केंद्रीय बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है और इसके कारण डॉलर की कीमतों में भी तेजी देखी गई है. डॉलर के दाम बढ़ने के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. बीते साल क्रिप्टोकरेंसी के दाम में काफी ज्यादा गिरावट रही है.
भारत में आज कैसे हैं क्रिप्टोकरेंसी के दाम
भारत में आज क्रिप्टोकरेंसी के दाम देखें तो इनमें उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बिटकॉइन के दाम आज 1,375,571.51 रुपये प्रति कॉइन पर हैं और इसमें 24 घंटे में 0.74 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इथेरियम में आज 99,168.26 रुपये पर कारोबार देखा जा रहा है औ एक दिन में इसके दाम 0.63 फीसदी की तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं. टीथर में आज 82.59 रुपये प्रति कॉइन पर कारोबार देखा जा रहा है. BNB और कारडनो के दाम में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें