Cryptocurrency Rate Today 20 September: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में पिछले 24 घंटे में अच्छा उछाल देखा गया है और कुल मार्केट कैप में 3.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. क्रिप्टोकेरेंसी बाजार का मार्केट कैप अभी भी 1 खरब डॉलर के नीचे है लेकिन बीते दिन से आज तक इसका वॉल्यूम 70.32 अरब डॉलर
रहा है. आज क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप 984.29 अरब डॉलर पर है और इसमें मुख्य रूप से बिटकॉइन और इथेरियम की तेजी को प्रमुख कारण माना जा रहा है.
बिटकॉइन में उछाल जारी
बिटकॉइन के दाम वैसे तो बीते 24 घंटों में काफी चढ़े हैं पर अभी भी ये 20,000 डॉलर के नीचे ही कारोबार कर रही है. आज बिटकॉइन का रेट 19,527.36 डॉलर पर है और कल से इसमें 4.10 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है. इसका 1 दिन का वॉल्यूम 35.88 अरब डॉलर पर रहा है और इसका कुल क्रिप्टो मार्केट में हिस्सा 370.25 अरब डॉलर का हो चुका है.
इथेरियम में भी बढ़त जारी
इथेरियम की कीमत फिलहाल 1,375 डॉलर पर चल रही है और कल से आज तक इसमें 3.79 फीसदी का उछाल आ चुका है. इसका बीते 24 घंटे का वॉल्यूम 15.83 अरब डॉलर का रहा और कुल मार्केट में इसका हिस्सा या मार्केट कैप 166.18 अरब डॉलर का है.
टीथर
टीथर में हरे निशान में कारोबार हो रहा है और ये 1.02 डॉलर के स्तर पर बनी हुई है. इसका कुल मार्केट कैप 67.93 अरब डॉलर का है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी के क्या हैं रेट-यहां जानें
USD Coin- बिलकुल सपाट होकर कारोबार कर रहा है और 1.00 डॉलर पर है.
BNB- इसमें 3.81 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 273.46 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.
Binance USD-इसमें 0.6 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और 0.9997 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
XRP-इसमें 9.13 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 0.385 डॉलर के रेट पर बनी हुई है.
Cardano-इसमें 2.65 फीसदी की बढ़त बनी हुई है और ये 0.454 के रेट पर कारोबार कर रही है.
Solana-इसमें 4.46 फीसदी का उछाल है और ये 32.96 डॉलर पर कारोबार कर रही है.
Dogecoin-इसमें 3.53 फीसदी की तेजी है और ये 0.0593 डॉलर के रेट पर ट्रेड कर रही है.
ये भी पढ़ें
Rice Prices: अब चावल हो सकता है महंगा, जानें क्यों आगे चलकर बढ़ सकते हैं चावल के दाम