Cryptocurrency Rate Today 21 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज भी गिरावट देखी जा रही है और इसका कारोबार पिछले 24 घंटे में 2.02 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में देखा जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप देखें तो ये 963.91 अरब डॉलर पर देखा जा रहा है और इसका 24 घंटे का वॉल्यूम 67.75 अरब डॉलर रहा है.
बिटकॉइन के दाम
बिटकॉइन के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट पर हैं और आज 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,047 डॉलर प्रति बिटकॉइन पर देखे जा रहे हैं. इसके मार्केट वॉल्यूम को देखें तो ये 35.46 अरब डॉलर पर है. वहीं भारतीय बाजार में देखें तो बिटकॉइन के दाम में तेजी देखी जा रही है. इसमें 1931 रुपये या 0.13 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 15,07,696.70 रुपये पर कारोबार कर रही है.
इथेरियम के रेट
इथेरियम के रेट आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट पर हैं और 3.93 फीसदी नीचे गिरकर 1337 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. भारतीय बाजार में इथेरियम के रेट में अच्छी तेजी बनी हुई है. 320 रुपये या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ इंडियन मार्केट में इथेरियम 1,05,812.92 रुपये पर ट्रेड कर रही है.
टीथर के दाम
टीथर के दाम में सपाट कारोबार देखा जा रहा है और ग्लोबल बाजार में ये क्रिप्टोकरेंसी 1.02 डॉलर पर है. वहीं भारतीय बाजार में ये 79.93 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
BNB के रेट
BNB के रेट में आज कमजोरी देखी जा रही है और ये 2.90 फीसदी टूटी है. इसके रेट ग्लोबल बाजार में 268.51 डॉलर के लेवल पर हैं. भारतीय बाजार में BNB के रेट 41.41 रुपये की तेजी के साथ 21214 रुपये पर देखी जा रही है.
Dogecoin के रेट
भारतीय बाजार में Dogecoin के दाम 0.69 फीसदी चढ़कर 4.68 रुपये पर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 0.05918 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: सोने के दाम में गिरावट, चांदी के रेट में उछाल, आज यहां से खरीदें गोल्ड और सिल्वर