Cryptocurrency Rate Today 22 December: आज क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और इसके साथ ही इसके कुल मार्केट कैप में भी जबरदस्त कमजोरी आ चुकी है. आज क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में हलचल मची हुई है और बिटकॉइन के दाम में भी बड़ी कमी आ चुकी है. इसके ग्लोबल मार्केट कैप में 1 खरब डॉलर से नीचे के ही स्तर बने हुए हैं और लोगों के पास इस समय बिटकॉइन में पैसा बनाने के मौके नहीं बन पा रहे हैं.


ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन के दाम


ग्लोबल मार्केट में बिटकॉइन के दाम में जोरदार गिरावट के चलते ये अपने तीन तिमाही के निचले स्तर पर आ चुकी है. बिटकइन के दाम इस समय 16,829 डॉलर प्रति कॉइन से नीचे आ गए हैं और इसके तीन तिमाही के ऊंचे स्तर यानी 69,000 डॉलर से कोसों नीचे आ चुकी है.


इथेरियम के दाम


दूसरी तरफ ईथर यानी इथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी ईथर के दाम में कल के मुकाबले लगभग सपाट लेवल देखे जा रहे हैं. आज इसके दाम 1213 डॉलर प्रति टोकन के आसपास बने हुए हैं. 


डॉजकॉइन के दाम में हल्की तेजी


डॉजकॉइन के दाम में हल्की तेजी देखी जा रही है और ये क्रिप्टोकरेंसी कल के मुकाबले ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रही है.


भारत में कैसे हैं क्रिप्टोकरेंसी के दाम


बिटकॉइन


आज भारत में बिटकॉइन 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,391,560.56 रुपये प्रति कॉइन पर कारोबार कर रही है.


इथेरियम


इथेरियम के दाम आज 100,284.4 रुपये प्रति कॉइन पर कारोबार कर रहे हैं. 0.16 फीसदी की तेजी इसके एक घंटे के कारोबार में देखी जा रही है.


BNB
 
BNB के दाम देखें तो आज 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 20,358.95 रुपये पर कारोबार कर रही है.


टीथर के दाम


टीथर के दाम में आज 82.73 रुपये के लेवल देखे जा रहे हैं और USD Coin के रेट 82.72 रुपये पर आ गए हैं. दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी के रेट में आज 0.18-0.18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Gold Rate Today: हर 10 ग्राम सोने पर बचाने हैं 5 हजार रुपये से भी ज्यादा तो यहां से खरीदें, जानें गोल्ड लवर्स के फायदे की खबर