Cryptocurrency Price: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन के दाम अपरिवर्तित रहे, इसमें ज्यादा चढ़ाव-उतार देखने को नहीं मिला है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Cryptocurrency Market Cap) 1 खरब डॉलर के नीचे बना हुआ है. 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 847 बिलियन डॉलर पर बना रहा. वहीं वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 16,870 डॉलर पर है.
क्रिसमस और नए साल के कारण स्थिर बाजार
क्रिसमस और नए साल की छुट्टी की के कारण क्रिप्टो मार्केट स्थिर बना हुआ है. अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी स्थिर कारोबार कर रही थी. बिटकॉइन पिछले 24 घंटों में अपरिवर्तित रहा है. बीटीसी का समर्थन अब 16,700 डॉलर के स्तर पर है, जबकि प्रतिरोध 17,000 डॉलर पर है.
इथेरियम और अन्य कॉइन की कीमत
इथेरियम के दाम की बात करें तो यह 1,223 डॉलर पर था. इसके बाद डाजकॉइन 0.07 डॉलर पर 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. वहीं शीबा इनु 0.000008 डॉलर पर था.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के दाम
बिटकॉइन
बिटकॉइन के दाम में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. 0.26 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी के साथ यह 1,399,488.24 रुपये पर कारोबार कर रही थी.
इथेरियम के दाम
इथेरियम की बात करें तो यह करेंसी हल्की बढ़ोतरी के साथ 24 घंटे के दौरान 101,496.26 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा थी.
BNB की कीमत
BNB के दाम आज 20,194.82 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इस कीमत में 0.34 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है.
टीथर के दाम
इस कॉइन की कीमत 82.9 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जिसके 24 घंटे में 0.05 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी हुई थी. USD Coin की कीमत भी आज 82.91 रुपये है, जिसमें 0.04 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ है.