Cryptocurrency Rates: दुनिया के सबसे बड़ी वर्चुअल क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल स्तर पर पॉपुलर डिजिटल टोकन 16,647 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1 खरब डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा था, जो पिछले 24 घंटे के दौरान गिरकर 839 बिलियन डॉलर हो गया था. हालांकि इससे एक दिन पहले क्रिप्टो का मार्केट स्थिर था.
बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट की वजह बिटकॉइन और इथेरियम कॉइन में गिरावट है. बिटकॉइन 16,647 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं इथेरियम कॉइन बुधवार को 2 फीसदी गिर गया और अब यह 1,197 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जबकि डॉजकॉइन की कीमत आज 4 फीसदी गिरकर 0.07 डॉलर और शिबा इनु 2 फीसदी गिरकर 0.000008 डॉलर पर था.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के दाम
बिटकॉइन
बिटकॉइन के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ यह 1,381,909.32 रुपये पर कारोबार कर रही थी.
इथेरियम के दाम
इथेरियम की बात करें तो इस करेंसी में बड़ी गिरावट देखी गई है. यह 24 घंटे में 1.18 फीसदी गिरकर 100,085.85 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा थी.
BNB की कीमत
BNB के दाम आज 20,342.83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस कीमत में 0.94 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
टीथर के दाम
इस कॉइन की कीमत 82.77 रुपये पर ट्रेड कर रही है, जिसके 24 घंटे में 0.03 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी हुई. USD Coin की कीमत भी आज 82.78 रुपये पर था, जिसमें 0.04 प्रतिशत का परिवर्तन हुआ है.
यह भी पढ़ें