(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cryptocurrency Rate Today 28 November: ग्लोबल बाजार के साथ भारत में भी टूटे क्रिप्टोकरेंसी के दाम, बिटकॉइन भी नीचे
Cryptocurrency Rate Today: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और इसमें भी बिटकॉइन के दाम जबरदस्त तरीके से नीचे आ चुके हैं.
Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार (Cryptocurrency Market) में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. ये बाजार पिछले दो दिनों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देख चुका है और इसका मार्केट कैप (Cryptocurrency Market Cap) घटकर 852 अरब डॉलर पर आ गया है. लिहाजा इसका मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे ही है.
बिटकॉइन के दाम गिरे
क्रिप्टोकरेंसी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है और आज ग्लोबल बाजार में बिटकॉइन के दाम में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. ये 16,129 डॉलर के रेट पर आ गई है.
इथेरियम के दाम
इथेरियम ब्लॉकचेन से लिंक्ड कॉइन इथेरियम के दाम भी आज 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के दाम में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और 1162 डॉलर प्रति कॉइन पर आ गई है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी के हाल भी जानें
इसी दौरान डॉजकॉइन के दाम में जोरदार उछाल देखा गया है और ये 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. डॉजकॉइन के दाम 0.09 डॉलर पर हैं. वहीं शिबु इनु 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 0.000008 डॉलर के रेट पर आ गई है. इसके अलावा बिनान्स यूएसडीस ऐवलैंश, टीथर, टेरा, स्टेलर, पोल्काडॉट, सोलाना, यूनिस्वैप, एपकॉइन, ट्ऱॉन, पोलीगन, एक्सआरपी, कारडनो और चेनलिंक के दाम भी निचले दायरे में ही हैं और गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
भारत में बिटकॉइन के दाम
दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम 24 घंटे में 2.02 फीसदी टूटे हैं और ये 1,324,112.37 पर आ गए हैं. पिछले 7 दिनों में इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
इथेरियम के रेट
भारत में इथेरियम के रेट पिछले 24 घंटे में 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 95,924.59 रुपये प्रति कॉइन तक नीचे आ गए हैं.
टीथर के रेट
टीथर के रेट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 81.68 रुपये प्रति कॉइन पर आ गए हैं.
BNB के रेट
BNB के रेट 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 24,268.66 रुपये प्रति कॉइन के रेट पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: शादी के सीजन में सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर, जानें आज कितने नीचे आए हैं रेट