Cryptocurrency Rate Today 28 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है और इसका मार्केट कैर 1 खरब डॉलर से नीचे आ चुका है. आज क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में कुल 5.68 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप 958.42 अरब डॉलर पर बना हुआ है. इसका 24 घंटे का वॉल्यूम 90.67 अरब डॉलर पर है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में 37.47 फीसदी हिस्सा बिटकॉइन का और 16.37 फीसदी हिस्सा इथेरियम का है.
आज बिटकॉइन के रेट जानें
आज बिटकॉइन के रेट 7.67 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसके दाम 19 हजार डॉलर से भी नीचे फिसल गए हैं. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का रेट आज 18,727.82 डॉलर पर है. इसका मार्केट कैप 357.05 अरब डॉलर का है.
इथेरियम के रेट जानें
इथेरियम 13,000 डॉलर के नीचे फिसल गई है और इसका रेट 1285.35 डॉलर पर दिखाई दे रहा है. कल से आज तक यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 7.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. आज इथेरियम और बिटकॉइन दोनों क्रिप्टोकरेंसी में 7-7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. दुनिया की दो सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और इथेरियम के नीचे आने से बाजार का कुल मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे फिसल गया है.
अन्य करेंसी का हाल जानें
टीथर, USD Coin में आज मामूली तेजी देखी जा रही है. BNB, XRP, कारडनो, सोलाना, डॉजकॉइन, पोलिगॉन, पोल्काडॉट, शिबु इनु के दाम आज कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें