Cryptocurrency Rate Today 29 November: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज उछाल देखा जा रहा है और इसका मार्केट कैप 837,167,115,186 डॉलर पर आ चुका है. इसका कुल कारोबार देखें तो इसमें बिटकॉइन का हिस्सा 37.9 फीसदी है जबकि इथेरियम का हिस्सा 17.7 फीसदी का है.
बिटकॉइन के दाम ग्लोबल बाजार में चढ़े
बिटकॉइन के दाम 16,491.11 डॉलर पर आ चुके हैं और पिछले एक घंटे में इसमें सपाट कारोबार देखा गया है, जबकि 24 घंटे में 1.76 फीसदी और 7 दिन में 4.95 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार देखा जा चुका है.
भारत में क्या हैं बिटकॉइन के दाम
देश में आज बिटकॉइन बड़ी तेजी के साथ ट्रेड कर रही है और पिछले 24 घंटे में 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 1,346,197.23 रुपये पर कारोबार कर रही है. एक सप्ताह में इसमें 3.4 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.
इथेरियम के दाम
दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के दाम में भी उछाल है. इथेरियम के दाम आज 98,660.16 रुपये प्रति टोकन पर हैं और एक दिन में इसमें 3.02 फीसदी की बढ़त देखी गई है. वहीं एक सप्ताह में इसमें 9.32 फीसदी का उछाल देखा जा चुका है.
Tether के दाम में क्या है हाल
टीथर के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और ये 81.65 रुपये प्रति कॉइन पर है. ये क्रिप्टो एक दिन में 0.18 फीसदी और एक हफ्ते में 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
BNB के दाम
BNB के दाम में आज भले ही 2.25 फीसदी की गिरावट है और ये 24,693 रुपये प्रति कॉइन पर है लेकिन एक दिन और एक सप्ताह के ट्रेड में ये काफी ऊपर चढ़ी है. इसमें एक दिन में 2.38 फीसदी और एक सप्ताह में 17.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा चुका है.
Binance USD
Binance USD के दाम भी आज भी 0.15 फीसदी की गिरावट है और ये 81.69 रुपये पर है. इसके एक दिन के रेट में मामूली 0.02 फीसदी की तेजी है जबकि एक सप्ताह के रेट में 1.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो चुका है.
ये भी पढ़ें