Cryptocurrency Rate Today 30 August: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी नजर आ रही है और बिटकॉइन, इथेरियम, बिनान्स कॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी के रेट ऊपर चल रहे हैं. कल का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ी गिरावट का दिन था और क्रिप्टो बाजार में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई. हालांकि दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज खरीदारी लौट आई है और उछाल देखा जा रहा है. 


जानें क्या है प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के रेट


बिटकॉइन के रेट में 37,808 रुपये यानी 2.38 फीसदी की बढ़त के बाद 16,25,852 के दाम देखे जा रहे हैं. 


इथेरियम में 9,444.70 रुपये यानी 8.13 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 1,25,671 के रेट पर बनी हुई है.


बिनान्स कॉइन में 750.40 रुपये या 3.37 फीसदी की उछाल है और ये 23,012 रुपये पर ट्रेड कर रही है. 


Shibu Inu भी आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी पर कारोबार कर रही है.


डॉजकॉइन में 5.90 रुपये या 0.15 फीसदी की तेजी के बाद कारोबार देखा जा रहा है. 


रिपल में 0.80 रुपये या 3.13 फीसदी की तेजी है और ये 26.53 रुपये पर बनी हुई है.


टीथर में आज मामूली गिरावट है और ये 0.36 रुपये यानी 0.45 फीसदी गिरकर 79.71 रुपये पर कारोबार कर रही है. 


USD Coin भी 0.36 रुपये यानी 0.45 फीसदी गिरकर 79.71 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम आज फिर हुए सस्ते, गहने खरीदने का अच्छा मौका


Small Industry Day: भारत में छोटे कारोबार हैं बेहद अहम, जानिए क्यों मनाया जाता है स्मॉल इंडस्ट्री डे