Cryptocurrency Rates Today: क्रिप्टोकरेंसी में शुक्रवार को ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है. ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़े क्वॉइन, बिटकॉइन डिजिटल टोकन ट्रेडिंग के साथ 16,607 डॉलर पर कारोबार कर रही थी. वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप आज 1 खबर डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा था, क्योंकि यह पिछले 24 घंटों में फ्लैट होकर 828 अरब डॉलर पर था.


दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की बात करें तो यह 1,198 डॉलर पर लगभग एक प्रतिशत ऊपर था. इस बीच, डॉजकॉइन की कीमत 0.07 डालर पर, जबकि शीबा इनु 2 फीसदी से अधिक 0.000008 डॉलर पर कारोबार कर रही थी.


भारत में क्रिप्टोकरेंसी के दाम 


बिटकॉइन 


भारत में बिटकॉइन के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है. यह .26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,374,073.7 रुपये पर कारोबार कर रही थी. 


इथेरियम के दाम 


इथेरियम की बात करें तो यह 24 घंटे में 0.21 फीसदी उछलकर 99,082.69 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रही थी. 


BNB की कीमत 


BNB के दाम आज 20,316.03 रुपये पर थे. इस कीमत में 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. 



टीथर के दाम


इसी तरह, टीथर कॉ​इन की कीमत 82.73 रुपये पर ट्रेड कर रही है, इसमें 24 घंटे में 0.04 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी हुई. USD Coin की कीमत भी आज 82.76 रुपये पर था, जिसमें 0.04 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 


यह भी पढ़ें
EPFO: इन कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन, ईपीएफओ ने जारी किया सर्कुलर, जानें कैसे करें अप्लाई