Cryptocurrency Rate Today 5 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में तेजी, बिटकॉइन में उछाल तो इथेरियम में अच्छी बढ़त
Cryptocurrency Rate Today 5 September: सितंबर के बाकी चारों दिन बिटकॉइन में गिरावट ही रही पर आज 5 सितंबर को बिटकॉइन ऊपरी लेवल पर कारोबार कर रहा है.
Cryptocurrency Rate Today 5 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज तेजी देखी जा रही है और ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी कल के मुकाबले आज उछाल के साथ कारोबार कर रही हैं. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में पिछले 24 घंटे में 0.62 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये 982.44 अरब डॉलर के कुल मूल्य पर पहुंच गया है. वहीं ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो ये पिछले 24 घंटे में 9.61 फीसदी की उछाल के साथ 48.54 अरब डॉलर पर रहा.
बिटकॉइन में दिखी बढ़त
बिटकॉइन ने आज 19 हजार डॉलर का स्तर पार करके 20,000 डॉलर का स्तर थोड़े समय के लिए छू लिया था. सितंबर के बाकी चारों दिन बिटकॉइन में गिरावट ही रही पर आज 5 सितंबर को बिटकॉइन ऊपरी लेवल पर कारोबार कर रही है. आज का कारोबार देखें तो बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर 19,636.82 डॉलर पर था और इसका वॉल्यूम 15 फीसदी उछलकर 26,907,015,454 डॉलर पर आया था.
जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी के आज के ताजा रेट्स
इथेरियम- 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 1,576.29 डॉलर
बिनान्स कॉइन- 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 278.39 डॉलर
कारडनो- 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 0.4977 डॉलर
डॉजकॉइन- 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 0.0631 डॉलर
एवलेंश- 0.15 फीसदी गिरकर 19.05 डॉलर
ऐव- 1.79 फीसदी की उछाल के साथ 88.94 डॉलर
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम आज चढ़े, जानें कितनी महंगी हुई चांदी, कहां पहुचा सोने का रेट
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58814 पर ओपन, निफ्टी 17546 पर खुला