(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cryptocurrency Rate Today 7 November: क्रिप्टोकरेंसी के दाम गिरे, बिटकॉइन 21,000 डॉलर से नीचे फिसली, इथेरियम भी टूटी
Cryptocurrency Rate Today 7 November: सप्ताह के अंत में दिखी तेजी के दम पर क्रिप्टोकेरेंसी के बाजार का मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से ऊपर ही बना हुआ है लेकिन आज क्रिप्टो बाजार में लाल निशान ही छाया हुआ है.
Cryptocurrency Rate Today 7 November: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है और सप्ताह के आखिर में दिखी तेजी आज गायब हो गई है. एशियाई बाजारों में क्रिप्टो की गिरावट से समूचा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज लाल निशान में नजर आ रहा है. हालांकि सप्ताह के अंत में दिखी तेजी के दम पर क्रिप्टोकेरेंसी के बाजार का मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से ऊपर ही बना हुआ है. आज शुरुआती कारोबार में ही बिटकॉइन 21,000 डॉलर के नीचे फिसल गई थी और इथेरियम भी अपना 1600 डॉलर का स्तर बरकरार नहीं रख पाया था.
बिटकॉइन के दाम जानें
आज बिटकॉइन के दाम 20,748.26 डॉलर पर हैं और इसमें 2.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं इसका मार्केट कैप 398,381,552,535 डॉलर पर बना हुआ है.
इथेरियम का क्या है हाल
इथेरियम में 1,570.79 डॉलर के रेट देखे जा रहे हैं और ये 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 192,417,528,314 डॉलर पर आ गया है.
BNB
BNB का रेट 331.08 डॉलर पर है और ये 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है.
Dogecoin
Dogecoin के रेट में भी आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 4.73 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 0.1149 डॉलर पर बनी हुई है.
Solana
Solana के दाम आज 31.33 डॉलर पर हैं और इसमें भी 7.42 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
Polygon
Polygon 1.19 डॉलर पर ट्रेड कर रही है और इसमें 29.52 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है.
Polkadot
Polkadot में आज 6.77 डॉलर का रेट देखा जा रहा है और ये 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट पर बनी हुई है.
क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर क्या डाल रहा है असर
बिटकॉइन, इथेरियम और अन्य करेंसीज में आज सोमवार को घाटा देखा जा रहा है. 70.1 अरब डॉलर के वॉल्यूम के साथ ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट 1 खरब डॉलर के ऊपर तो है पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले का असर डॉलर के ऊपर देखा जा रहा है जिससे क्रिप्टोकरेंसी के बाजार पर भी प्रतिकूल असर आ रहा है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने-चांदी में आज दिख रहा उछाल, जानें कितना महंगा मिल रहा गोल्ड और सिल्वर