Cryptocurrency Rate Today: बिटकॉइन 19 हजार डॉलर के नीचे फिसली, इथेरियम-डॉजकॉइन 8 फीसदी टूटे, जानें सभी रेट्स
Cryptocurrency Rate Today 7 September: बिटकॉइन के दाम में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 5 फीसदी नीचे गिरकर 18644 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रही है.
Cryptocurrency Rate Today: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज गिरावट देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे आ गया है. आज सभी मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी जा रही है और बिटकॉइन 19,000 डॉलर के नीचे फिसल गई है. टीथर और डॉजकॉइन में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है.
बिटकॉइन 19,000 डॉलर के नीचे फिसली
बिटकॉइन के दाम में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 5 फीसदी नीचे गिरकर 18644 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रही है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में भी पिछले 24 घंटे में 5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ये 1 खरब डॉलर से नीचे फिसलकर 986 अरब डॉलर पर आ गया है. ये 13 जुलाई 2022 के बाद का सबसे कमजोर लेवल है, क्रिप्टो मार्केट के जानकारों का कहना है कि अगर इसमें इसी गति से गिरावट जारी रही तो ये 17,500 डॉलर तक भी नीचे आ सकती है.
इथेरियम के दाम भी टूटे
इथेरियम के दाम में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 1502 डॉलर पर आ गई है. वहीं डॉजकॉइन के दाम में भी 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 0.05 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं शिबु इनु के दाम में भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 0.000012 डॉलर पर दिखाई दे रहा है.
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में रही गिरावट
अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे चेनलिंक, एपकॉन, यूनिस्वैप, बिनान्स यूएसडी, पोल्काडॉट, टीथर, लाइटकॉइन, एवलेंश, सोलाना, कारडनो, ट्रॉन पोलिगॉन और XRP के दाम में भी पिछले 24 घंटों में बड़ी गिरावट ही देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें