(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cryptocurrency Rate Today 8 Nov: क्रिप्टो के बाजार में भारी गिरावट, बिटकॉइन 20,000 डॉलर के नीचे फिसली, अन्य क्रिप्टो भी गिरीं
Cryptocurrency Rate Today 8 November: क्रिप्टोकरेंसी के रेट में आजकल बड़ा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और आज इसका मार्केट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मार्केट कैप भी 1 खरब डॉलर से नीचे आ गया है.
Cryptocurrency Rate Today 8 November: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में गिरावट देखी जा रही है. क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज करीब 3.83 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. टॉप क्रिप्टो जैसे बिटकॉइन में करीब 5 फीसदी की गिरावट आज है और इसमें 20,000 डॉलर से नीचे के भाव देखे जा रहे हैं. क्रिप्टो के बाजार का मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे आ गया है. इसमें 981,996,665,189.224 डॉलर का मार्केट कैप फिलहाल चल रहा है.
Bitcoin के रेट
पिछले 7 दिनों का ट्रेड देखें तो बिटकॉइन में इस समय 4.16 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और ये 19,742 डॉलर प्रति टोकन पर कारोबार कर रही है. इसका दाम एक बार फिर
20,000 डॉलर से नीचे फिसल गया है जिससे इसके निवेशकों को आज निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
Ethereum के रेट
इथेरियम के रेट 1,489.57 डॉलर पर हैं और इसमें पिछले 7 दिनों का ट्रेड देखें तो ये 6.33 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रही है. इथेरियम के दाम में कल के मुकाबले आज 4.87 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
BNB के रेट
BNB के रेट में आज तेजी देखी जा रही है और ये $334.65 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. इसका 7 दिनों का भाव देखें तो ये 2.25 फीसदी की मजबूती दिखा रही है. वहीं कल से आज तक के ट्रेड में ये 1.58 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है.
Binance USD के रेट
Binance USD के रेट में 0.01 फीसदी की मामूली तेजी है और ये बार-बार लाल निशान में फिसल रही है.
XRP के रेट
XRP के रेट में आज 6.18 फीसदी की गिरावट है और 7 दिन के ट्रेड में 4.94 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसका रेट 0.4384 डॉलर पर बना हुआ है.
Dogecoin के रेट
डॉजकॉइन के रेट में भारी गिरावट देखी जा रही है और 7 दिन के कारोबारी सेशन में ये 29.57 फीसदी टूट चुकी है. वहीं कल से आज तक इसमें 11.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं. 0.012 डॉलर पर ये क्रिप्टो ट्रेड कर रही है.
Solana के रेट
सोलाना इस समय 28.27 डॉलर पर बनी हुई है और इसमें 7 दिनों का ट्रेड देखें तो 14.06 फीसदी और 1 दिन का ट्रेड देखें तो 9.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें