Cryptocurrency Rate Today 16 September: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और इसका मार्केट कैप फिर से 1 खरब डॉलर के नीचे फिसल गया है. ऐसा मुख्य रूप से दुनिया की पहली और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट में गिरावट के कारण हुआ है. बिटकॉइन और इथेरियम दोनों क्रिप्टोकरेंसी ही अहम स्तरों से नीचे फिसल गई हैं. पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 961.02 अरब डॉलर पर आ गया है और पिछले 24 घंटों में इसका वॉल्यूम 84.82 अरब डॉलर रहा है. 


बिटकॉइन का हाल
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन के दाम में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है और ये 19,728.8 डॉलर पर आ गई है. इसका मार्केट कैप 377.9 अरब डॉलर पर आ गया है. वहीं इसका ट्रेड वॉल्यूम 36 अरब डॉलर का रहा. बिटकॉइन एक बार फिर 20,000 डॉलर के नीचे फिसल गई है. इस टोकन ने हालांकि पिछले एक हफ्ते में 2 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 


इथेरियम का दाम
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम भी 1500 डॉलर के नीचे आ गए हैं. इसमें 9.9 फीसदी की गिरावट देखी गई है और ये 1,467.4 डॉलर प्रति टोकन पर आ गई है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 179.9 अरब डॉलर पर आ गया है. पिछले 24 घंटों में इथेरियम का ट्रेड वॉल्यूम 26.5 अरब डॉलर का रहा. वहीं पिछले 7 दिनों में इथेरियम या ईथर में 10.1 फीसदी की ओवरऑल गिरावट दर्ज की गई. 


डॉजकॉइन, शिबु इनु और सोलाना की क्या है कीमतें
वर्चुअल करेंसी डॉजकॉइन में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और इसका मार्केट कैप 7.8 अरब डॉलर पर आ गया है. शिबु इनु में 4.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और सोलाना भी 3.5 फीसदी गिरकर कारोबार कर रही है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सोने की चमक हुई कम-चांदी भी पड़ी फीकी, जानें गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट


5G in Odisha: ओडिशा में 5जी सर्विस पहले चरण में शुरू होगी, IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया भरोसा