Cryptocurrency Rates Today: सात दिन में करीब 12 फीसदी गिर गया बिटकॉइन, इथेरियम समेत इन क्रिप्टोकरेंसी में उछाल
Cryptocurrency: पिछले सात दिन में सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में लगभग 12 फीसीद की गिरावट हुई है. वहीं आज इथेरियम समेत इन क्रिप्टो में तेजी आई है.
Cryptocurrency Rates Today: इंटरनेशनल मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव देखा गया है. सोमवार को बिटकॉइन गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की, लेकिन कुछ समय बाद उछाल देखने को मिली. बाकी कॉइन में मिलाजुला असर देखने को मिला है. बिटकॉइन 0.6 फीसदी बढ़कर 26,087.25 डॉलर पर था.
इंटरनेशनल मार्केट में इथेरियम प्राइस 0.03 फीसदी डाउन होकर 1,677.20 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. इसी तरह टीथर 0.9996 डॉलर, बीएनबी 216.09 डॉलर और डाजकॉइन 0.06364 डॉलर पर था. क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन डॉलर पर बना हुआ है.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी का हाल
भारत में बिटकॉइन में गिरावट देखी जा रही है. वहीं इथेरियम कॉइन ने मामूली बढ़त हासिल की है. इसके अलावा, बाकी के कॉइन में उतार-चढ़ाव जारी है.
बिटकॉइन प्राइस
देश में बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटे में 0.26 फीसदी गिरकर 2,164,732.99 रुपये हो चुका है. पिछले सात दिन के दौरान इस कॉइन में 11.38 फीसदी की गिरावट आई है.
इथेरियम कॉइन प्राइस
क्रिप्टो मार्केट का दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम में 0.43 फीसदी की बढ़ोतरी हई है, जिस कारण यह 139,214.84 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले सात दिनों के दौरान इसमें 9.28 फीसदी की गिरावट आई है.
टीथर प्राइस
यह क्रिप्टोकॉइन फ्लैट कारोबार कर रहा है और यह 83.1 रुपये पर है. पिछले सात दिनों के दौरान इसमें 0.01 फीसदी की उछाल आई है.
बीएनबी प्राइस
बीएनबी क्रिप्टो मार्केट का रेट 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 17,936.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस कॉइन ने पिछले सात दिनों के दौरान इसमें 10.36 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें