Cryptocurrency: हम निवेश करने के लिए कई तरह के साधनों का उपयोग करते हैं. कहीं जोखिम ज्यादा तो कहीं रिटर्न कम होने की वजह से हम परेशान रहते हैं. हालांकि, अगर हम आपको बताएं कि एक शख्स ने सिर्फ 17 दिनों में 1 लाख रुपये के निवेश से 100 करोड़ रुपये कमाए तो आप हैरान रह जाएंगे. यह सुनने में असंभव जरूर लग रहा होगा लेकिन, है पूरा सच. दरअसल, इस व्यक्ति ने यह पैसा क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में लगाया था. उसने 1300 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) में हाल ही में लॉन्च हुए मू डेंग मीमकॉइन (Moo Deng memecoin) में निवेश किए थे. उसकी यह रकम सिर्फ 17 दिनों में बढ़कर 1.2 करोड़ डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) हो गई. 


इनसाइडर ट्रेडिंग के लग रहे आरोप


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लोकोनचेन (Lookonchain) नाम का एक अकाउंट ब्लॉकचेन इनवेस्टमेंट पर फोकस करता है. उसके अनुसार, निवेशक ने 1300 डॉलर में 9.8 सोलाना (Solana) टोकन लेकर मू डेंग में पैसा लगाया था. यह निवेश 10 सितंबर को किया गया. इसे 27 सितंबर को बेचने पर उसे करीब 1.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ. अब इस पर ट्रेडर्स ने इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) के आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि निवेशक को पहले से कुछ जानकारियां थीं. इतनी बड़ी रकम इतने कम समय में हासिल करना आसान बात नहीं है. 


वायरल पिग्मी हिप्पो मू डेंग से प्रेरित है नाम 


मू डेंग कॉइन ठीक उसी तरह का ऑनलाइन प्रोडक्ट है, जैसे कि डॉगकॉइन (Dogecoin) था. इसे बिटकॉइन (Bitcoin) का मजाक बनाने के लिए बनाया गया था. शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu coin) को डॉगकॉइन का मजाक बनाने के लिए बनाया गया था. मू डेंग कॉइन का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो महीने की पिग्मी हिप्पो मू डेंग के नाम पर रखा गया था. थाईलैंड के चोन बुरी के चिड़ियाघर में उसकी देखरेख करने वालों ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर वीडियो कुछ हफ्ते पहले डाले थे. इसके बाद वह अपनी हरकतों से इंटरनेट सनसनी बन गया था. 


केवल 24 घंटों में इसमें 90 फीसदी उछाल आया


थाईलैंड में मू डेंग एक बेहद पसंद किए जाने वाला नाश्ता भी है. द गार्जियन के अनुसार, अगस्त में एक ऑनलाइन पोल में जीतने के बाद वह लुप्तप्राय हो चुके पिग्मी हिप्पो का प्रतीक बन गई थी. मीमकॉइन की लाइफ कम होती है. यह तभी तक चलता है जब तक खबरों में बना रहे. सीएनएन के अनुसार, मू डेंग की वायरल हरकतों की वजह से यह कॉइन भी सफल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर को केवल 24 घंटों में इसमें 90 फीसदी उछाल आ गया था.


ये भी पढ़ें


Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये