Cryptocurrency Price: सिर्फ एक वजह और उछलकर 11 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा ये कॉइन, क्रिप्टो मार्केट में दिखी हरियाली!
Crypto Currency Latest Update: पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो मार्केट 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं एक डिजिटल टोकन 11 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है.
Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है. शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो कॉइन बिटकॉइन में 2.30 फीसदी की उछाल दर्ज हुई और ये 30,786 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में इथेरियम में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और ये 2,100 डॉलर के स्तर पर है.
11 महीने के उच्च स्तर पर ये क्रिप्टो कॉइन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती एशिया मार्केट में इस कॉइन ने 5 फीसदी की छलांग लगाई. इस उछाल के साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे बड़ा कॉइन 11 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. ये बढ़ोतर ईथर कॉइन में हुई है और इसकी वजह सॉफ्टवेयर के अपग्रेड होना है. मार्केट कैप की ओर से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर मई 2022 के बाद से सबसे ज्यादा 2,130.80 डॉलर पर पहुंच गया है. अपग्रेड, जिसे "शापेला" के नाम से जाना जाता है, बुधवार को प्रभावी हुआ.
अनुमान के विपरीत चढ़ा कॉइन
ईथर में बिकवाली की आशंका थी क्योंकि इसने निवेशकों को ब्याज के बदले ब्लॉकचेन पर जमा किए गए टोकन को भुनाने में सक्षम बनाया था. गुरुवार को निकासी में देरी स्पष्ट थी, लेकिन थोक बिक्री की स्पष्ट कमी ने खरीदारों को प्रोत्साहित किया. इससे ईथर में बढ़ोतरी देखी गई है. क्रिप्टो एसेट मैनेजर एस्ट्रोनॉट कैपिटल के मुख्या निवेश अधिकारी मैथ्यू डिब ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपग्रेड के दौरान बहुत से लोग इससे बाहर होना चाहते थे, लेकिन अब इसमें हर कोई निवेश करना चाहता है.
इन कॉइन में भी शुक्रवार को रही तेजी
पिछले 24 घंटे के दौरान अन्य क्रिप्टो करेंसी भी टॉप ट्रेडिंग के साथ कारोबार कर रहे थे. डॉजकाइन ने करीब 9 फीसदी की छंलाग ग्लोबल स्तर पर लगाई थी. इसके अलावा बीएनबी, एक्सआरपी, लाइटकॉइन, सोनाला, सोनल और कारडानों में भी बढ़ोतरी जारी है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.28 ट्रिलियन के पर था, जिसमें 24 घंटे के दौरान 4.25 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.
CoinMarketCap के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का मार्केट कैप 595 अरब डॉलर पर था. हालांकि इसमें 24 घंटे के दौरान 0.95 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें
Pakistan Crisis: IMF बेलआउट फंड के लिए हद से गुजर जाने को तैयार पाकिस्तान, अब कह दी ये बड़ी बात