Bitcoin Price Crash: शेयर बाजार के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में भी गिरावट देखी जा रही है. बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा फिसला है. अमेरिकी फेड रिजर्व (US Federal Reserve) के मुखिया Jerome Powell के ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी करने वाले बयान के बाद बिट्कॉइन 20,000 डॉलर के नीचे जा लुढ़का है.


क्यों गिरा बिट्कॉइन
अमेरिका में महंगाई दर (Inflation Rate) के आंकड़ों में उछाल के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरें महंगा किए जाने की संभावना जताई जा रही है. यही वजह है कि दुनियाभर के शेयर बाजारों से लेकर क्रिप्टकरेंसी ( Cryptocurrency) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कई जानकार क्रिप्टोकरेंसी के 10,000 डॉलर के लेवल तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. नवंबर 2021 में बिट्कॉइन ने 68,000 डॉलर के लेवल को छूआ था. इन स्तरों से 72 फीसदी भाव गिर चुका है. तो केवल 2022 में बिट्कॉइन में 59 फीसदी की गिरावट आई है. 


बिट्कॉइन (Bitcoin) के बाद Avlanche में भी 10 फीसदी की  गिरावट देखने को मिली है, तो Polygon 5 फीसदी नीचे गिरा हुआ है. XRP और Cardano 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. ये एक ट्रिलियन डॉलर से नीचे घटकर 951 अरब डॉलर पर कारोबार कर रहा है. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें-


Reliance Jio 5G Service: दीपावली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस


Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स