Cryptocurrency Prices Today 06 September 2021: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सोमवार के दिन यानी 6 सितंबर 2021 को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 2.34 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और पिछले 24 घंटे में इसमें 2.79  प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं Total Crypto Volume पिछले 24 घंटे में 118.20 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इसमें 6.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी  बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले एक दिन से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसमें 3.30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस 51,809.55 डॉलर तक पहुंच गया है. उसकी मार्केट में अभी 41.63 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है. पिछले हफ्ते बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह तीन महीने में पहली बार 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था. अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था.


वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 4.35 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और यह 0.32 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  इसके अलावा Ether में 0.58  प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और यह 3,920.56 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में  0.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2.89 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.


वहीं Binance Coin में 0.64 प्रतिशत की  मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 499.90 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot में 4.86 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और यह 33.98 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 1.87 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 140.81 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  


ये भी पढ़ें-


Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा


Insurance: इन 3 कारणों से गलत पॉलिसी चुन लेते हैं लोग, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे