Cryptocurrency Rate Today, 10th January: क्रिप्टोकरेंसी में आज भी तेजी, इथेरियम में 9 फीसदी का उछाल, जानें बिटकॉइन समेत अन्य के दाम
Cryptocurrency: वैश्विक स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी प्राइज में बढ़ोतरी देखी गई है. ईथर समेत बिटकॉइन और अन्य कॉइन में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं भारत में क्रिप्टो मार्केट का हाल...
Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज भी तेजी देखी जा रही है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 850.9 अरब डॉलर पर है, जिसका 24 घंटे में वैल्यूम 43 अरब डॉलर रहा है. वहीं ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन समेत कुछ अन्य कॉइन ने भी बढ़ोतरी दर्ज की है. दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन बिटकॉइन 3.2 बढ़ोतरी के साथ 17,179.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जिसका मार्केट कैप 331.3 बिलियन डॉलर और वैल्यूम 17.4 अरब डॉलर है.
ग्लोबल स्तर पर इथेरियम कॉइन की बात करें तो सेकेंड लार्जेस्ट डिजिटल करेंसी ईथर ने ग्लोबल स्तर पर 9.1 फीसदी की उछाल दर्ज की है, जो 1,324.1 डॉलर पर है. इसका मार्केट कैप 162.1 अबर डॉलर और वैल्यूम 7.6 अरब डॉलर रहा है. डाजकॉइन में 7.5 फीसदी की जम्प आई है, जो 0.1 डॉलर पर है. Shiba Inu की बात करें तो इसने 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. Polygon नामक डिजिटल टोकन 8.9 परसेंट बढ़कर 0.8 डॉलर हो चुका है.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
बिटकॉइन की कीमत
सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में 0.06 फीसदी गिर गया है और अब यह टोकन 1,415,028.23 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इथेरियम कॉइन प्राइस
भारत में इथेरियम की कीमत 108,860.43 रुपये पर थी, जिसने 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
USD Coin की कीमत
यह 82.22 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसने 0.02 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है. टीथर की कीमत 82.22 रुपये पर है, जिसने 0.04 फीसदी की उछाल दर्ज की है.
BNB कॉइन प्राइस
इस कॉइन की कीमत 22,479.12 रुपये पर थी. 24 घंटे में इस कॉइन में 2.08 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें