Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस साल अभी तक बिटकॉइन की कीमत में अच्छी उछाल रही है. साथ इथेरियम जैसे डिजिटल टोकन ने भी अच्छी तेजी दिखाई है. ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.04 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जिसका वैल्यूल 51.84 अरब डॉलर 24 घंटे के दौरान रहा है. 


ग्लोबल स्तर पर बिटकॉइन की कीमत की बात करें तो आज 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,747.6 डॉलर पर था, जिसका मार्केट वैल्यू 438.2 अरब डॉलर और ट्रेड वैल्यूम 24.2 अरब डॉलर था. पिछले सात दिन में ये कॉइन 7.4 फीसदी चढ़ा है. इथेरियम डिजिटल टोकन की बात करें तो 1.5 की बढ़ोतरी के साथ 1,640 डॉलर पर था. सबसे बढ़ी बढ़ोतरी डॉजकॉइन में हुआ है, जिसने 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 12 अबर डॉलर मार्केट कैप के साथ कारोबार कर रहा था. 


भारत में क्रिप्टोकरेंसी का हाल 


बिटकॉइन की कीमत 
पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन में 0.24 फीसदी ​की गिरावट आई है और ये 1,843,455.32 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले सात दिन में ये 6.47 फीसदी चढ़ा है. 


इथेरियम के दाम 
देश में दूसरे नंबर के सबसे बढ़े डिजिटल टोकन इथेरियम ने 0.67  फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 132,663.28 रुपये पर है. 


टीथर की कीमत 
इस डिजिटल कॉइन ने 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई है और यह 80.97 रुपये पर थी. वहीं USD Coin 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 80.97 रुपये कारोबार कर रहा था. 


BNB की कीमत 
पिछले 24 घंटे के दौरान इस डिजिटल टोकन ने 1.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और ये 24,765.01 रुपये पर था. डॉजकॉइन ने 4.68 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई है और यह 7.24 रुपये पर था. 


यह भी पढ़ें


Stock Market Opening: ग्लोबल संकेतों के चलते शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार. बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी