Cryptocurrency Rate Today, 24th January 2023: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज भी तेजी, जानिए बिटकॉइन, ईथर और अन्य के रेट्स
Cryptocurrency Rates Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल देखने को मिल रही है. बिटकॉइन आज 23,051.65 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
Cryptocurrency Rates Today: क्रिप्टोकरेंसी में आज भी तेजी जारी है. ज्यादातर डिजिटल टोकन ग्रीन लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्लोबल स्तर पर 24 जनवरी को क्रिप्टो मार्केट कैप में 0.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 1.05 खरब डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. क्रिप्टोकरेंसी का वैल्यूम पिछले 24 घंटे के दौरान 55.74 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, जो 6.92 फीसदी की बढ़ोतरी है.
ग्लोबल स्तर पर दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन की कीमत में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 23,051.65 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इथेरियम की कीमत में 0.3 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 1,638.17 डॉलर पर है. वहीं डॉजकॉइन 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 0.089 डॉलर पर है.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
बिटकॉइन के दाम
भारत में बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे के दौरान 1.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 1,886,157.23 रुपये पर है. पिछले सात दिन में इस कॉइन ने 7.57 फीसदी की छलांग लगाई है.
इथेरियम की कीमत
पिछले 24 घंटे में 0.48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही ये कॉइन 133,820.93 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
टीथर के रेट
इस डिजिटल कॉइन ने पिछले 24 घंटे में 0.05 प्रतिशक की छलांग लगाई है और ये 81.66 रुपये पर है. वहीं USD Coin ने भी 0.5 फीसदी की उछाल प्राप्त की है और यह 81.65 रुपये पर है.
डॉजकॉइन की कीमत
इस डिजिटल कॉइन ने पिछले 24 घंटे के दौरान 0.31 प्रतिशत तक की छलांग लगाई है और यह 7.36 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
यह भी पढ़ें