Cryptocurrency Rate Today: ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोमार्केट के ज्यादातर टोकन में गिरावट देखी गई है. 13 फरवरी को क्रिप्टो मार्केट कैप 1 खरब पर था. दुनिया के सबसे बड़े टोकन बिटकॉइन की बात करें तो इसमें 0.3 फीसदी की गिरावट हुई है और ये 21,753.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इसका मार्केट वैल्यू 419.9 अरब डॉलर है, जबकि ट्रेड वैल्यू 19.1 अरब डॉलर है.
बिटकॉइन के अलावा कई क्रिप्टोकरेंसी के दामों में गिरावट देखी गई है. बिटकॉइन इस हफ्ते 22,000 डॉलर के मार्क से नीचे आया है. वहीं डॉजकॉइन, रिप्पल, सोलाना, लाइटकॉइन रेड और ग्रीन पर ट्रेड कर रहे थे. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन इथेरियम ने 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,511.9 डॉलर पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मार्केट कैप 185 अरब डॉलर पर है. डॉजकॉइन में 0.8 फीसदी की गिरावट हुई है और यह टोकन 0.4 डॉलर है. सोलाना 0.2 फीसदी बढ़ा है और यह 20.7 डॉलर पर है.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी का क्या है हाल
बिटकॉइन की कीमत
भारत में बिटकॉइन ने 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा टोकन 1,808,520.49 रुपये पर था. पिछले 7 दिनों के दौरान बिटकॉइन में 5.94 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
इथेरियम में गिरावट
दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टोकन इथेरियम 0.65 फीसदी फिसला है और इथेरियम 125,819.36 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले सात दिनों के दौरान इसमें 7.89 फीसदी की गिरावट आई है.
टीथर की कीमत
डिजिटल टोकन टीथर में 0.04 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये टोकन 82.78 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं USD Coin 0.06 फीसदी की उछाल के साथ 82.76 रुपये पर था.
डॉजकॉइन ने लगाई बड़ी छलांग
इस कॉइन ने पिछले 24 घंटे के दौरान 4.15 फीसदी की छलांग लगाई है और ये टोकन 7.04 प्रतिशत की तेजी पर ट्रेड कर रहा था. बीएनबी में 2.19 फीसदी की उछाल हुई है और ये 25,930.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें