Cryptocurrency Rate Today 16th January 2023: 7 दिन में 24 फीसदी बढ़कर 21000 के पार पहुंचा बिकॉइन
Cryoptocurrency Rates Today:क्रिप्टोमार्केट में नए साल के शुरुआत से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है. बिटकॉइन ने पिछले सात दिन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
Cryoptocurrency Rates Today: दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. यह पिछले साल नवंबर की तुलना में पहली बार 21,000 डॉलर के पार पहुंचा है. इस टोकन ने सिर्फ 7 दिन में 24 फीसदी की बढ़ोतदी दर्ज की है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन ने 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 21,121 पर कारोबार कर रहा था.
बिटकॉइन के साथ ही क्रिप्टो मार्केट के अन्य टोकन ने भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की है. 16 जनवरी को ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 2.54 बढ़कर 997.66 बिलियन डॉलर पर था. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट 31.25 फीसदी बढ़कर 47.16 अरब डॉलर पर कारोबार कर रहा था. ग्लोबल स्तर पर दुनिया के दूसरे नंबर के टोकन इथेरियम ने भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 1,566 डॉलर पर था.
इन दो टोकन के साथ ही डॉजकॉइन की आज कीमत 2 फीसदी बढ़कर 0.08 डॉलर पर था और शिबा इनु के प्राइस में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 0.0000010 पर करोबार कर रहा था.
भारत में क्रिप्टोमार्केट का हाल
बिटकॉइन की कीमत
सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटे के दौरान 1.9 फीसदी की उछाल दर्ज की है, जो 1,713,204.2 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बिटकॉइन ने पिछले सात दिनों में घरेलू मार्केट में 21.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
इथेरियम का प्राइस
दूसरे सबसे बड़े डिजिटल टोकन ईथर ने पिछले 24 घंटे के दौरान 2.57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. इस टोकन ने सात दिन में 19.39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. ईथर आज 126,984.4 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
बीएनबी क्रिप्टोकरेंसी प्राइस
इस टोकन की कीमत पिछले 24 घंटे में 1.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,685.57 रुपये पर था. पिछले सात दिन में इस टोकन ने 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
डॉजकॉइन की कीमत
यह टोकन 7.04 रुपये पर 2.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं पॉलीगन की बात करें तो यह 80.46 रुपये पर 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें
Gold Rate: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड और ऑलटाइम हाई पर पहुंचे दाम, जानें कहां पहुंचीं कीमतें