Cryptocurrency Rate Today: कभी रिस्क उठाने वाले ट्रेडर्स की हॉट फेवरेट रही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम अब लगातार फिसलते जा रहे हैं और इसका असर क्रिप्टोकरेंसी के कुल मार्केट कैप पर भी आ रहा है. इस समय क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 807,072,132,822 डॉलर के लेवल देखे जा रहे हैं और ये इसके पहले के लेवल से काफी नीचे आ चुके हैं.


बिटकॉइन के दाम जानें


गोल्बल मार्केट में बिटकॉइन के दाम 17,000 डॉलर से भी नीचे आ चुके हैं और ये 16,729.90 डॉलर के रेट पर हैं. पिछले सात दिनों में इसमें करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये लगातार ऊपरी स्तरों से टूट रही है.


इथेरियम 1200 डॉलर से नीचे आई


इथेरियम के दाम भी 1200 डॉलर से नीचे खिसक चुके हैं और ये 1181.08 डॉलर के दाम पर मिल रही है. वहीं पिछले एक हफ्ते में इसमें 5.35 फीसदी की भारीभरकम गिरावट आ चुकी है.


अन्य ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का हाल जानें


टीथर, USD Coin, बिनान्स USD, डॉजकॉइन, कारडनो, BNB और पॉलिगन के रेट आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टूट रहे हैं.


भारत में क्या हैं क्रिप्टोकरेंसीज के रेट 


देश में बिटकॉइन के रेट 1,383,892.92 रुपये पर हैं और इसके 1 घंटे, 1 दिन और 7 दिन के चार्ट में गिरावट ही देखी जा रही है. पिछले 7 दिनों में इसमें 2.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


इथेरियम में आज 1 लाख रुपये से नीचे के स्तर देखे जा रहे हैं और भारत में ये 97,860.24 रुपये में बिक रही है. इसका 7 दिनों का लेवल देखा जाए तो इसमें 6.43 फीसदी की बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार हुआ है.


टीथर के दाम 82.74 रुपये प्रति कॉइन पर हैं और इसमें 7 दिनों में 1.38 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. हालांकि कल से आज में ये क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान में रही है और 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा चुकी है.


अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट जानें


USD Coin के रेट 82.72 रुपये, BNB के रेट 20,511.67 रुपये पर, बिनान्स USD के रेट 82.72 रुपये, XRP के रेट 28.36 रुपये, डॉजकॉइन के 6.44 रुपये, कारडनो के 21.98 रुपये और पॉलिगन के 66.58 रुपये पर हैं. इन टोकन में से केवल BNB और USD Coin को छोड़कर सभी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में बनी हुई हैं. 


ये भी पढ़ें


Dubai Gold Rate Today: दुबई में सोना है सस्ता, खरीदना है तो कितने रुपये होंगे खर्च, जानें भारत के भी रेट अपडेट