Cryptocurrency Prices Today 09 September 2021: कुछ दिनों की तेजी के बाद ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गुरूवार यानी 9 सितंबर 2021 को भी गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 2.09 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और पिछले 24 घंटे में इसमें 0.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं Cardano में पिछले एक हफ्ते में 18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले हफ्ते दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. बता दें कि लेकिन पिछले 24 घंटों में इसमें 2.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस गिरकर 46,149.56 डॉलर तक पहुंच गया है. पिछले हफ्ते बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह तीन महीने में पहली बार 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था.
वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 2.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 0.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा Ether में 0.66 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 3,498.17 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में 3.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.44 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं Binance Coin में 2.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 413.42 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot में 3.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 27.63 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 16.45 प्रतिशत की बड़ी उछाल देखने को मिल रही है और यह 209.03 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है आज का भाव
Financial Planning: इन गलतियों की वजह से रिटायरमेंट फंड नहीं बना पाते लोग, जान लें इनके बारे में